scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमराजनीतिहमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया—मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की

हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया—मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अपने संबंधों के बारे में मोदी ने कहा कि दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, जिसमें सबसे चुनौतीपूर्ण समय भी शामिल है. 68 वर्षीय रूपाणी की एयर इंडिया AI-171 दुर्घटना में मृत्यु हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस घटना को “अकल्पनीय” बताया और रूपाणी को एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में याद किया, जिन्होंने हर भूमिका में उत्कृष्टता दिखाई.

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “श्री विजयभाई रूपाणी जी के परिवार से मिला. यह अकल्पनीय है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं.”

मोदी ने कहा कि वह रूपाणी को दशकों से जानते थे. “हमने साथ में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, वह भी कई चुनौतीपूर्ण समयों में.”

उन्होंने आगे लिखा, “विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, पार्टी की विचारधारा के लिए पूरी तरह समर्पित थे. उन्होंने संगठन में कई जिम्मेदारियां निभाईं और बाद में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कर्तव्यनिष्ठा से सेवा की.”

रूपाणी (68), जिन्होंने 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की थी, गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 में सवार 242 लोगों में शामिल थे.

बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे, जब विमान हवाई अड्डे के पास एक इमारत से टकरा गया और उसमें सवार लगभग सभी लोग मारे गए. देश की हालिया सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक में रूपाणी की मौत से राजनीतिक गलियारों में गहरा सदमा है.

प्रधानमंत्री इस समय दुर्घटना के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद में हैं. उन्होंने अस्पतालों का दौरा किया, चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और राज्य तथा केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की.

मोदी ने दुर्घटना के एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की.

मोदी ने रूपाणी के राजनीतिक सफर को भी याद किया—राजकोट नगर राजनीति से लेकर राज्यसभा सांसद, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री तक.

उन्होंने लिखा, “हर भूमिका में उन्होंने खुद को साबित किया—चाहे वह राजकोट नगर निगम हो, राज्यसभा सांसद, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष या राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री.”

रूपाणी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान साथ मिलकर किए गए काम को याद करते हुए मोदी ने कहा, “उन्होंने गुजरात की विकास यात्रा को गति देने के लिए कई पहल कीं, खासकर ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देने के लिए. हमारे बीच हुई बातचीत को हमेशा याद रखूंगा.”

“इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं. ओम शांति.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: जुनैद ईद पर परिवार को सरप्राइज देने आया, अब पिता उसका शव पहचानने के लिए DNA टेस्ट के इंतज़ार में हैं


 

share & View comments