scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमचुनावछत्तीसगढ़, मिजोरम में 7, MP में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 और तेलंगाना में 30 को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

छत्तीसगढ़, मिजोरम में 7, MP में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 और तेलंगाना में 30 को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

EC ने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों सात और 17 नवंबर को वोटिंग होगी और सभी राज्यों के चुनावों के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मिजोरम, छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को मतदान होगा. साथ ही, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी.

केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों 7 और 17 नवंबर को होगी वोटिंग. विधानसभा चुनावों के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा, जिसमें सरकार बनाने के लिए 46 पर बहुमत हासिल करना होगा.

मिजोरम में 40 सदस्यीय सीटों में से 21 पर बहुमत हासिल करना होगा. वहीं, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी और सरकार बनाने के लिए 116 पर बहुमत हासिल करना होगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 101 पर बहुमत हासिल करना होगा और तेलंगाना में 119 सीटों में से 60 पर बहुमत हासिल करना होगा.

कुमार ने कहा कि इस साल लगभग 60 लाख पहली बार मतदाता (18-19 वर्ष) 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा, अर्हता तिथियों में संशोधन के कारण 15.39 लाख युवा मतदाता चुनाव में भाग लेने के पात्र हैं. युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा.

पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

कुमार ने कहा, ‘‘17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे, 621 मतदान केंद्रों का प्रबंधन PwD कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा और 8,192 PS पर महिलाएं कमान संभालेंगी.’’

पांच राज्यों के चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, पांच राज्यों में 940 से अधिक अंतर-राज्य सीमा जांच चौकियों के साथ, हम अवैध नकदी, शराब, मुफ्त और नशीली दवाओं के किसी भी सीमा पार आंदोलन की जांच करने में सक्षम होंगे.

गौरतलब है कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा. इस पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है.

तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा.

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को होने वाले मतदान में सवा पांच करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

निर्वाचन विभाग के चार अक्टूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन तक राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80,545 मतदाता हैं. इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे। इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थीं.


यह भी पढ़ें: इतना गुस्सा क्यों? चुनावी राज्य तेलंगाना में BRS के मंत्रियों के ‘अहंकार’ की आलोचना


 

share & View comments