scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान खत्म, 96% हुई वोटिंग

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान खत्म, 96% हुई वोटिंग

मिस्त्री ने कहा कि आज के चुनाव में करीब 9500 डेलीगेट्स ने वोट डाले, जिसका मतलब है कि 96 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान सोमवार को खत्म हो गया, जिसमें प्रतिनिधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्रियों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच पार्टी के अगले प्रमुख को चुनने के लिए अपना वोट डाले.

पार्टी चुनावी पैनल के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए हमने पूरा प्रोग्राम वर्किंग कमेटी सामने पेश किया और वर्किंग कमेटी ने उसे अप्रूव किया.

उन्होंने कहा कि आज के चुनाव में करीब 9500 डेलीगेट्स ने वोट डाले, जिसका मतलब है कि 96 प्रतिशत वोटिंग हुई.

खड़गे और थरूर दोनों ने चुनाव से पहले प्रचार किया और कांग्रेस को 24 साल बाद अध्यक्ष के रूप में नेहरू-गांधी परिवार के बाहर एक नेता मिलेगा. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव पहले ही घोषित हो चुके हैं और गुजरात में होने वाले हैं, ऐसे में पार्टी के नए प्रमुख को इसके लिए अपना काम करना होगा.

अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के संगठनात्मक चुनावों के आधार पर हुआ है और यह ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस को कई चुनौतियों का सामना कर रही है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मतदान करने वालों में शामिल रहीं.

सोनिया गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में अपना वोट डाला. जब मीडियाकर्मियों ने उनसे चुनाव के बारे में पूछा तो सोनिया गांधी ने कहा, ‘मैं लंबे समय से इंतजार कर रही हूं.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां सोनिया गांधी के साथ वोट डाला.

नतीजे की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी.


यह भी पढ़ें: मोहन भागवत की जाति को भूलने की ‘मासूम’ सलाह जातीय वर्चस्व को बनाए रखने की कोशिश है


 

share & View comments