कोलकाता/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत शनिवार को हो रहे मतदान में भारी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.
उन्होंने विभिन्न राज्यों में हो रहे उपचुनावों में भी लोगों से रिकार्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को मजबूत करने का आग्रह किया.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण के चुनाव के तहत हो रहे मतदान में मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान का आग्रह करता हूं. खासकर, पहली बार मतदान करने वाले मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें.’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं इन क्षेत्रों के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे रिकार्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें.’
पश्चिम बंगाल विधानसभा की 45 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. चुनाव के इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 342 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद करेंगे.
इसके अलावा दो लोकसभा सीटों और मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तराखंड सहित कई राज्यों की 14 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी शनिवार को मतदान हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बंगाल में चुनाव आयोग ने घटाया कैंपेन का वक्त, शाम 7 से सुबह 10 के बीच नहीं हो सकेगी कोई रैली
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 45 सीटों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुबह लंबी कतारें देखी गईं और इस दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों का पालन करते हुए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.
#WestBengalElections2021 | TMC leader Madan Mitra casts his vote at a polling booth in Kamarhati pic.twitter.com/Dxmdvs31rf
— ANI (@ANI) April 17, 2021
इस चरण में मतदान के योग्य करीब एक करोड़ मतदाता 342 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. चौथे चरण के चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पिछले चरण में मतदान के दौरान कूच बिहार जिले में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इनमें चार लोगों की मौत केंद्रीय बलों की गोलीबारी में हुई थी.
एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की कम से कम 853 कंपनियां तैनात की है.
मतदान शाम 6.30 बजे तक चलेगा.
Voters queue outside polling booth 263 in Bardhaman South, in Phase 5 of the West Bengal assembly elections pic.twitter.com/LeRWhCmiEG
— ANI (@ANI) April 17, 2021
कर्नाटक की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
बता दें कि कर्नाटक में बेलगाम लोकसभा सीट तथा मास्की और बसवकल्याण विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है
इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम सात बजे तक चलेगा. कुल 22,68,038 मतदाता 3,197 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं में 11.37 लाख पुरुष और 11.22 लाख महिलाएं हैं.
बेलगाम में 10, बसवकल्याण में 12 और मास्की में आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना दो मई को होगी.
Karnataka: Voting underway for Belagavi Lok Sabha bypoll pic.twitter.com/Bl0CVpK26E
— ANI (@ANI) April 17, 2021
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक नियमों का पालन किया जा रहा है और मतदान का आखिरी घंटा कोरोना वायरस से संक्रमित तथा लक्षण वाले मतदाताओं के लिए आरक्षित है.
यह भी पढ़ें: BJP व TMC दोनों की चुनावी तक़दीर के लिए अहम, उत्तरी बंगाल के चाय बाग़ानों ने कैसे अपने पत्ते नहीं खोले