नई दिल्लीः पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान की शुरुआत हो चुकी है.
मेघालय की 59 सीटों के लिए 3419 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. बता दें कि मेघालय के सोहियांग विधानसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार के निधन के बाद 27 फरवरी को होने वाले मतदान को स्थगित कर दिया है. राज्य के पूर्व गृह मंत्री और सोहियांग विधानसभा क्षेत्र से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एच डी आर लिंगदोह का 20 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
इसी तरह से नागालैंड में भी कुल 60 विधानसभा सीटों में से केवल 59 सीटों के लिए ही चुनाव हो रहा है क्योंकि जुन्हेबेटो जिले के अकुलुतो सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख 10 फरवरी को कांग्रेस कैंडीडेट एन खेकाशी सुमी के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी कैंडीडेट कजेटो किनिमी को विजयी घोषित कर दिया गया है.
इस बार भी नागालैंड में बीजेपी 2018 के अपने पुराने साथी एनडीपीपी के साथ सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ रही है. सीट शेयरिंग की बात करें तो बीजेपी और एनडीपीपी के बीच 20:40 के अनुपात में बंटवारा हुआ है. वहीं कांग्रेस एनपीएफ के साथ मिलकर क्रमशः 23 और 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
इसी तरह से मेघालय में बीजेपी और एनपीपी ने चुनाव-पूर्व गठबंधन नहीं किया है. यहां टीएमसी भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है. टीएमसी ने कुल 58 सीटों पर अपने कैंडीडेट्स को उतारा है. मुख्यमंत्री कोनराड संगमा साउथ तुरा की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो सीटों टिकरीकिल्ला और सोंगसाक से चुनाव लड़ रहे हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में एनपीपी को 19 सीटें, कांग्रेस को 21 सीटें और बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. जबकि यूडीपी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी.
इस बीच खबर है कि मेघालय में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले 33.24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 8.63 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर के मुताबिक कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 91 लाख रुपये की कीमती धातु, 2.54 करोड़ रुपये की शराब और मतदाताओं के बीच वितरित करने के लिए 27.37 करोड़ रुपये का अन्य सामान भी जब्त किया है.
वहीं नागालैंड के वोखा जिले में रविवार को निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए जिसमें से पांच की हालत गंभीर है. एक अधिकारी ने बताया कि सुंगरू सेक्टर मतदान केंद्र 4 में तैनात निर्वाचन कर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस वोखा जिले के थिलॉन्ग पुल के समीप पलट गयी। ऐसा लगता है कि यांत्रिक गड़बड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई.
यह भी पढ़ेंः मेघालय चुनाव: बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा के पास भारी मात्रा में नकदी जब्त की