scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति'वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन', तथागत रॉय ने कैलाश विजयवर्गीय पर किया विवादित ट्वीट

‘वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन’, तथागत रॉय ने कैलाश विजयवर्गीय पर किया विवादित ट्वीट

तथागत रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर वोडाफोन के प्रचार में दिखने वाले कुत्ते और कैलाश विजयवर्गीय के फोटो का कोलाज शेयर किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बंगाल के बाद अब त्रिपुरा भाजपा में रार ठनती दिख रही है. त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने बंगाल बीजेपी के प्रभारी व नेता कैलाश विजवर्गीय की तुलना वोडाफोन कंपनी के प्रचार में दिखाई देने वाले कुत्ते से कर दी है. इसको लेकर विवाद पैदा हो गया है.

तथागत रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर वोडाफोन के प्रचार में दिखने वाले कुत्ते और कैलाश विजयवर्गीय के फोटो का कोलाज शेयर किया है. और लिखा है, ‘वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन.’

एक यूजर ने तथागत रॉय के अकाउंट पर लिखा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की हार के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय वहां के प्रभारी बने हुए हैं. हार को लेकर पार्टी से विजयवर्गीय का नाम कोई अभी तक नहीं ले रहा है. शायद पार्टी के टॉप नेता उन्हें बचाने में लगे हैं. इस वजह से वो अब बंगाल के प्रभारी बने हुए हैं. कोलकाता में क्या हो रहा है, पार्टी इससे अंजान है.

इस यूजर को जवाब देते हुए तथागत रॉय ने यह आपत्तिजनक ट्वीट किया है.

बंगाल में भाजपा की हार के लिए विजयवर्गीय समेत नेताओं को बताया था जिम्मेदार

गौरतलब है कि तथागत रॉय ने बंगाल में भाजपा की हार के लिए कैलाश विजयवर्गीय समेत नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कैलाश विजवर्गीय, शिव, दिलीप व अरविंद जैसे नेताओं नाम लेते हुए लिखा था कि इन लोगों ने हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम कीचड़ में उछाला है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को बदनाम किया.

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबल हुआ था, जिसमें टीएमसी ने भारी जीत हासिल की थी. उसने 294 सीटों में से 213 सीटें हासिल की थी. जबकि भाजपा 77 सीटों पर सिमटकर रह गई थी.

share & View comments