scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमराजनीतिलखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का वीडियो किसी को भी झकझोर देगा, दोषी तुरंत गिरफ्तार हों: वरुण गांधी

लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का वीडियो किसी को भी झकझोर देगा, दोषी तुरंत गिरफ्तार हों: वरुण गांधी

गांधी ने कहा है कि पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन से लखीमपुर खीरी में किसानों को कथित तौर पर गाड़ी से कुचले जाने के मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.

वहीं इससे पहले भी वरुण गांधी प्रदर्शनकारी किसानों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. उन्होंने इससे पहले के ट्वीट में इस घटना को हृदय विदारक बताया था और सीएम योगी से सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

सांसद ने हाल ही में गन्ने के मूल्य को बढ़ाने की मांग की थी और बढ़ने पर सीएम योगी का आभार जताया था.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.’

उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें एक गाड़ी किसानों को कुचलती हुई जाती दिखाई दे रही है.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

वरुण गांधी ने सोमवार को लखीमपुर खीरी की घटना को ‘हृदय-विदारक’ करार देते हुए घटना में ‘शहीद’ हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

उन्होंने इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्यवाही की मांग की थी.

share & View comments