scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमराजनीतिउत्तराखंड के CM ने पूर्वी दिल्ली के BJP प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के रोड शो में लिया हिस्सा

उत्तराखंड के CM ने पूर्वी दिल्ली के BJP प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के रोड शो में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्किल इंडिया, मेड इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया से भारत आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा की नामांकन रैली और रोड शो में हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नामांकन रैली में हम सभी पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और हर्ष मल्होत्रा को जिताने आए हैं.

उन्होंने कहा लोगों का जोश और उत्साह देखकर लगता है यहां की जनता हर्ष मल्होत्रा को संसद में भेजने वाली है और मोदी के हाथों को मजबूत करने वाली है.

धामी ने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में बद्री केदार, गंगा यमुना की भूमि से हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में वोट मांगने आया हूं. उन्होंने कहा पूर्वी दिल्ली जनसंघ के जमाने से भाजपा का गढ़ रहा है. पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र ने निरंतर जनसंघ और भाजपा को सेवा करने का अवसर दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश विकास की नई अवधारणाओं और परिभाषाओं को गढ़ने का काम कर रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में जी20 का सफल आयोजन, देश की अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्किल इंडिया, मेड इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया से भारत आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है. भारत में विश्व स्तरीय संस्थाओं का निर्माण जारी है. वंदे भारत एक्सप्रेस, स्वदेशी ट्रेन, नई टेक्नोलॉजी, ऐतिहासिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी भारत आगे बढ़ा है.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नतृत्व में हम सभी समर्पित भाव से भारत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पास करने का गौरव प्राप्त हो गया है. कांग्रेस, आप पार्टी और ठगबंधन के लोग अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता को न मानकर, मुस्लिम पर्सनल लॉ को मानने की बात करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ईमानदारी का ढोंग रचकर सत्ता में आए, परंतु आज वह बेईमानी के चलते जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी ने आम जनता की कमाई पर झाड़ू लगाने का काम किया है.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा, राष्ट्रीय मंत्री / सह प्रभारी अल्का गुर्जर, विजेंद्र गुप्ता , अनिल गुप्ता, महेंद्र ओझा एवं अन्य लोग मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: केरल की ये मुस्लिम महिला शरीयत कानून के खिलाफ लड़ रही लड़ाई, करो या मरो की है स्थिति


 

share & View comments