scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति2017 से पहले देश विकास कर रहा था, UP नहीं- 2022 में दोगुना से भी ज्यादा का बजट पेश किया है: CM योगी

2017 से पहले देश विकास कर रहा था, UP नहीं- 2022 में दोगुना से भी ज्यादा का बजट पेश किया है: CM योगी

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय आजादी के समय देश के समान ही थी. 2017 तक यह देश की औसत प्रति व्यक्ति आय का 1/3 तक गिर गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बजट पर चर्चा को लेकर मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने जहां विपक्ष को निशाने पर लिया वहीं अपनी सरकार की तारीफ की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय आजादी के समय देश के समान ही थी. 2017 तक यह देश की औसत प्रति व्यक्ति आय का 1/3 तक गिर गई थी. देश विकास कर रहा था लेकिन UP नहीं. UP में क्षमता है. इस बार हमने दोगुना काम करने के लिए बजट बढ़ाया है.’

उन्होंने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश में बजट का दायरा बढ़ा है. साल 2016-17 में जो प्रदेश का बजट आया था वो लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का था और आज 2022 में सदन में जो बजट पेश हुआ है वो 6 लाख 15 हज़ार करोड़ रुपए का है. दोगुना से ज्यादा हम इस बजट राशि को बढ़ाने में सफल हुए हैं.’

सीएम योगी ने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘आपके इत्र वाले मित्र तो बहुत कुछ गुल खिला रहे थे लेकिन इत्र उद्योग के लिए ईमानदारी से काम हमने किया है. हमने एक ज़िला एक उत्पाद में भी इत्र को कन्नौज के साथ ही जोड़ा है. वर्तमान में इत्र का व्यापार सिर्फ कन्नौज से 800 करोड़ रुपए का हो रहा है.’

उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व की केंद्र सरकार के 8 साल के सफलतम कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ इस परिकल्पना को साकार करते हुए हम सब देख पा रहे हैं.

योगी ने कहा कि आज एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की चर्चा हो रही थी. माननीय नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि ये समाजवाद है. अच्छा है कि कम से कम समाजवाद के बहाने ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकार किया.


यह भी पढ़ें: 2019 का चुनाव हारने वाले प्रतापगढ़ी को राज्यसभा का टिकट, महाराष्ट्र कांग्रेस में ‘असंतोष और नाराजगी’


 

share & View comments