नई दिल्ली: 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के एक पोलिंग एजेंट को पीटने के आरोप में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ’राजा भैया’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
मामले में राजा भैया और 17 अन्य के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.
सपा अखिलेश यादव ने ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुए हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते… कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा.’
शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते…
कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा! pic.twitter.com/cb12p1oS6x
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2022
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान कल शाम छह बजे पूरा हुआ.
बाकी दो चरणों में 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.
यह भी पढे़: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, सुबह साढ़े नौ बजे तक 8.94% मतदान