scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिकर्नाटक विधान परिषद में खूब हुआ हंगामा, कांग्रेस के MLC ने डिप्टी चेयरमैन को अध्यक्ष की कुर्सी से घसीटा

कर्नाटक विधान परिषद में खूब हुआ हंगामा, कांग्रेस के MLC ने डिप्टी चेयरमैन को अध्यक्ष की कुर्सी से घसीटा

विधान परिषद में विपक्ष के नेता एस आर पाटिल ने आरोप लगाया कि उप सभापति ने नियमों और प्रक्रियाओं के खिलाफ कुर्सी पर कब्जा कर लिया और यह संविधान के खिलाफ था.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में बुलाए गए एक दिन के विशेष सत्र में भारी हंगामा देखने को मिला. यहां तक की डिप्टी चेयरमैन एस एल धर्मे गौडा को उनकी अध्यक्ष पद की कुस्री से खींच लिया गया. इस हंगामें के बाद बिना किसी बहस के हाउस को अनिश्चित काल के स्थगित कर दिया है.

कर्नाटक विधान परिषद के एक दिन के लिए बुलाए गए इस विशेष सत्र में मंगलवार को सदन की मर्यादा तार-तार हुई.

सत्तापक्ष और विपक्ष खासकर कांग्रेस के एमएलसी के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और इसी दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने सभापति की कुर्सी पर बैठे उपसभापति को जबरदस्ती उनकी कुर्सी से उतार दिया. उन्हें लगभग खींचते हुए कुर्सी से उतारा गया.
बता दें कि गौड़ा कांग्रेस नेता और सदन के चेयरमैन के. प्रतापचंद्र शेट्टी के बैठने से पहले उनकी कुर्सी पर बैठ गए थे. जिसके बाद कांग्रेस के एमएलसी गुस्सा हो गए और वो सदन में सीट खाली किए जाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गए. हालांकि बीजेपी और जेडीएस के सदस्य बचाव के लिए आए थे.

कांग्रेस का आरोप गैर कानूनी तरीके से कुर्सी पर थे बैठे

आज सदन में हुए हंगामें पर कांग्रेस का कहना है कि डिप्टी चेयरमैन अवैध तरीके से चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे थे इसलिए हमने उन्हें उठा दिया.

कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा, ‘भाजपा और जेडीएस ने डिप्टी चेयरमैन को गैरकानूनी तरीके से उस वक्त चेयरमैन बना दिया, जब सदन में कामकाज नहीं चल रहा था.’

राठौड़ ने कहा, ‘ दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस तरह की असंवैधानिक चीजें कर रही है. कांग्रेस ने उन्हें चेयर से नीचे उतरने को कहा, हमें उन्हें बेदखल करना पड़ा क्योंकि वह अवैध तरीके से इस पर बैठे थे.’

वहीं दूसरी तरफ कुछ कांग्रेस के सदस्य चेयरमैन जिस दरवाजे से सदन में अंदर आते हैं वह दरवाजा खोलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझ कर दरवाजा बंद करवाया कि वह सदन में प्रवेश न कर पाएं.

यही नहीं कांग्रेस के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार सदन की कार्यवाही चेयरमैन के आने से पहले ही गौड़ा की मदद से शुरू करवाना चाहती थी. जिससे की शेट्टी के खिलाफ नो -कॉन्फीडेंस मोशन लाया जा सके.
कुछ कांग्रेस के सदस्य जिसमें एम नारायणस्वामी भी ते वह उपसभापति को उनकी कुर्सी से खींचते हुए दिखाई दिए.

भाजपा बोली गुंडों की तरह व्यवहार किया

सदन में हुए इस हंगामे के बाद नेताओं में भारी रोष देखने को मिला. भाजपा एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने कहा, ‘कुछ एमएलसी ने विधान परिषद के चेयरमैन को जबरन कुर्सी से हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ धक्का मुक्की भी की.

बीजेपी एमएलसी ने आगे कहा,  ‘हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा. मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच रही होगी.’

राजस्व मंत्री आर अशोक ने कांग्रेस पर सदन में ‘बेलगाम व्यवहार’ का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जल्द ही अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेगी.


यह भी पढ़ें: अमेरिका में PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ दर्ज दस करोड़ डॉलर का मुकदमा खारिज


 

share & View comments