नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार शाम 6 बजे पूरी हो गई, जिसमें राज्य में 59.61 प्रतिशत मतदान हुआ. मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 62.14% और सबसे कम 52% गाजियाबाद में मतदान हुआ. वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबरें आईं. यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई. इस बार चुनाव मैदान में 623 उम्मीदवार उतरे हैं.
58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो गया. इसमें बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, शामली, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और आगरा जिले में वोटिंग की गई.
पहले चरण का मतदान योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद किया जा रहा है. इनमें सुरेश राणा, अतुल गर्ग, श्रीकांत शर्मा, संदीप सिंह, अनिल शर्मा और कपिल देव अग्रवाल का नाम शामिल है.
लाइव अपडेट्स:
5:50PM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी हुआ मतदान.
गौतमबुधनगर 54.77 फीसदी, गाजियाबाद में 54.77 फीसदी,आगरा 56.61%, अलीगढ़ 57.25%, बागपत 61.35%, बुलंदशहर 60.52%, हापुड़ 60.50%, मथुरा 58.51%, मेरठ 58.52%, मुजफ्फरनगर 62.14%, शामली 61.78% मतदान हुआ.
3:55PM: यूपी विधानसभा चुनाव के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 48.24 फीसदी मतदान हुआ.
शामली में औसतन 53. 3 फीसद, मुजफ्फरनगर में 52.23, मेरठ में 47.86, बागपत में 50.21, गाजियाबाद में 44.88 हापुड़ में 51.67 गौतम बुद्ध नगर में 48.29 बुलंदशहर में 50.81 अलीगढ़ में 45.89 मथुरा में 49.17 और आगरा में 47.53 प्रतिशत औसत मतदान हुआ.
2:40PM: योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में वोट करने नोएडा के सेक्टर 11 के मतदान केंद्र पहुंचे राजू कोहली.
#WATCH | Raju Kohli, a youth dressed as CM Yogi Adityanath arrived at a polling booth in Sector 11 of Noida to cast his vote for #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/3o5gTH6b3q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
2:25PM: पीएम मोदी UP चुनाव प्रचार में विपक्ष पर जमकर बरसे- कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाया, गिनाये BJP के काम , पढ़ें इंद्रजीत की रिपोर्ट.
2:04PM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 35% वोटिंग हुई.
35.03% voter turnout recorded till 1pm in the first phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/vrkvVC05LM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
2:04PM: यूपी चुनाव के पहले चरण के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी नौवीं सूची जारी की है जिसमें 33 उम्मीदवारों का नाम है. 33 में से 15 महिला उम्मीदवार है.
Congress releases ninth list of 33 candidates for the #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/vqe9N8Mb2I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
1:59 PM: समाजवादी पार्टी ने कहा कि अलीगढ़ जिले की छर्रा विधानसभा-74, बूथ नंबर- 443 पर ईवीएम मशीन 1 घंटे से बंद है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए कृपया सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें.
अलीगढ़ जिले की छर्रा विधानसभा-74, बूथ नंबर- 443 पर ईवीएम मशीन 1 घंटे से बंद है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए कृपया सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें। @ECISVEEP @Dm_Aligarh
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
1:51 PM: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे. ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है.’
चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे।
‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।@ECISVEEP pic.twitter.com/FK6nab7i52
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2022
1:38 PM: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा- EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं. लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं!!
EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं।
लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!!
आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएँ!! ?
— Jayant Singh (@jayantrld) February 10, 2022
1:35 PM: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘गलती की तो कश्मीर, केरल, बंगाल बन जाएगा यूपी’
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘गलती की तो कश्मीर, केरल, बंगाल बन जाएगा यूपी’ pic.twitter.com/rd3zwTWQdN
— ThePrintHindi (@ThePrintHindi) February 10, 2022
1:28 PM: उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने नोएडा एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘लोग वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है. मेरे हिसाब से जो लोग वोट डालते हैं वह राष्ट्र भक्त है क्योंकि उसे अपने राष्ट्र की चिंता है.’
उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने नोएडा एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
उन्होंने कहा, “लोग वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मेरे हिसाब से जो लोग वोट डालते हैं वह राष्ट्र भक्त है क्योंकि उसे अपने राष्ट्र की चिंता है।” pic.twitter.com/RUVIuNERmf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
1:00 PM: नरेंद्र मोदी को लगता है कि उनसे सबको डर लगता है. उनको लगता है कि ED, CBI से वह किसी को भी दबा देंगे. मुझे उनसे डर नहीं लगता. मुझे उल्टा उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है. वह देश से कहते हैं कि पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ. यह सड़कें, फैक्ट्री, ट्रेन सब जादू से बनी है:राहुल गांधी
12:55 PM: हरिद्वार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस आप लोगों की सरकार लाएगी. दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं है वहां राजा बैठा हुआ है. हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए. हमें गरीब जनता की, किसानों की, छोटे व्यापारी और छोटे लघु व्यापारियों की और युवाओं को रोज़गार दिलवाने वाली सरकार चाहिए.
12:49 PM: बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध, गरीबी के मुद्दों पर वोट करें। सोचो और वोट करो। अपना वोट किसी ऐसे व्यक्ति को दें जो इन मुद्दों को हल करने के लिए काम कर रहा है: प्रियंका गांधी वाड्रा
उन्होंने एक टायर पंक्चर रिपेयर शॉप के मालिक से भी बातचीत की.
Vote on issues of unemployment, inflation, crimes against women and Dalits, poverty. Think and vote. Cast your vote for someone who is working to resolve these issues: Priyanka Gandhi Vadra
She also interacted with a tyre puncture repair shop owner. pic.twitter.com/J4kWWaEMA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
12: 33 PM: सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान चल रहा है. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि ठंड में भी सुबह-सुबह लोग बहुत बड़ी कतारें लगाकर मतदान के लिए पहुंचे हैं.
Some constituencies in western UP are voting for the 1st phase. I'm glad that on such winter mornings, people are going to vote in huge numbers. I appreciate all these voters. BJP UP's 'ghoshna patra' is a resolution for welfare: PM Narendra Modi in Saharanpur pic.twitter.com/i6ceHIbMxo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
12: 32 PM: सहारनपुर में CM योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘BJP की डबल इंजन की सरकार के 5 साल पूरे होने पर मैं कह सकता हूं कि जो बड़े-बड़े अपराधी सत्ता के संरक्षण में रहकर UP के आम नागरिकों का जीना हराम करते थे आज वो प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या सरकार के बुलडोजर ने उन्हें ठिकाने लगाने का काम कर दिया है.’
12: 20 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ईवीएम व वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर कानून-व्यवस्था कायम है, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. आगरा में एक व्यक्ति को मतदान से रोकने की शिकायत निराधार पाई गई है.
EVM & VVPAT malfunction complaints are being addressed immediately. Law and order is maintained at all polling stations, voting underway peacefully. A complaint of a person being stopped from voting in Agra has been found baseless: Chief Electoral officer, Uttar Pradesh pic.twitter.com/3cgfMjVrXr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
12:01 PM: भाजपा सांसद महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 15-A के बूथ संख्या-1 पर मतदान करने के बाद कहा, ‘हमारे परिवार के सभी लोगों ने यहां मतदान किया है. हमने लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लिया है.’
भाजपा सांसद महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 15-A के बूथ संख्या-1 पर मतदान किया।
उन्होंने कहा, “हमारे परिवार के सभी लोगों ने यहां मतदान किया है। हमने लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लिया है।” pic.twitter.com/8bv1vmtq3R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
11:59 AM: उत्तर प्रदेश के बागपत में मतदाताओं ने कहा- महिला सुरक्षा और महंगाई प्रमुख मुद्दे.
11:52 AM: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 बजे तक 20.03 प्रतिशत हुई वोटिंग.
20.03% voter turnout recorded till 11am in the first phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/yfu2hkcryy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
11:38 AM: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कितने गैर-जिम्मेदार हैं कि चुनावी रैली के कारण वोट देने नहीं जा रहे हैं. वो क्या संदेश देना चाह रहे हैं.
How responsible is it for Jayant Chaudhary to not go out and vote because he has an election rally? What message is he sending? Has he already abandoned the idea of winning? Why should people come out and even consider the RLD when he isn’t serious about casting his vote?
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 10, 2022
11:30 AM: सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़के, 24 घंटे बिजली, अच्छी कानून व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं. हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़के,24 घंटे बिजली, अच्छी कानून व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं। हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी:केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, UP pic.twitter.com/fDlHZGOaAT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
11:25 AM: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दूल्हा शादी होने से ठीक पहले अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा. अंकुर बालियान ने कहा, ‘पहले मतदान, उसके बाद बहु और उसके बाद ही सब काम होंगे.’
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में एक दूल्हा शादी होने से ठीक पहले अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा।
अंकुर बालियान ने कहा, "पहले मतदान, उसके बाद बहु और उसके बाद ही सब काम होंगे।"#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/NYudgOBmKU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
11:10 AM: चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र पर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों की तस्वीर साझा की है.
11:04 AM: प्रथम 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर ईवीएस की खराब होने की खबर मिली थी लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को जारी किया गया है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
10:50 AM: केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने गाजियाबाद में कहा, ‘मेरा मानना है कि भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी. किसानों के प्रदर्शन का पश्चिमी यूपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ये गन्ना बेल्ट है और यहां किसानों को भुगतान कर दिया गया है. सुगर मिलें खुलीं हैं इसलिए ये कोई मुद्दा नहीं है.’
I think BJP will form govt with a majority…Issues on which farmers protest was done, don't affected western UP. It's a sugarcane belt, farmers received their amount. Sugar mills opened, so this isn't an issue. Farmers can see for themselves: MoS Gen (retd) VK Singh in Ghaziabad pic.twitter.com/aJS2m3kM6T
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
10:35 AM: पश्चिमी UP में बदलते राजनीतिक सुर, क्या जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की जोड़ी किसानों को रास आएगी, पढ़ें देवी प्रसाद का लेख.
10:22 AM: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- न्यू यूपी का नया नारा: विकास ही विचारधारा बने !
न्यू यूपी का नया नारा :
विकास ही विचारधारा बने!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2022
10:20 AM: जयंत चौधरी के दफ्तर की तरफ से समाचार एजेंसी को बताया गया कि आरएलडी चीफ आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट देने नहीं जाएंगे. चौधरी का मतदान क्षेत्र मथुरा है.
RLD chief Jayant Chaudhary will not go to cast his vote today because of his election rally. He is a voter of Mathura region: Jayant Chaudhary’s office to ANI#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/WVKVhg4GY7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
10:17 AM: UP में बीजेपी की ‘आईडेंटिटी पॉलिटिक्स’ में एक नया वर्ग जुड़ा है जिसे ‘लाभार्थी’ कहते है, पढ़ें बद्री नारायण का लेख.
10:15 AM: ‘कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लड़ाई में नजर आ रही बसपा, UP चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं ‘, पढ़ें रविकान्त चंदन का लेख.
10:04 AM: हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा 60, बूथ नंबर 245 पर ईवीएम बार-बार खराब होने की शिकायत आ रही है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया शीघ्र मतदान शुरू कराने की कृपा करे: समाजवादी पार्टी
हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा 60, बूथ नंबर 245 पर ईवीएम बार-बार खराब होने की शिकायत आ रही है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया शीघ्र मतदान शुरू कराने की कृपा करे। @ECISVEEP @DmHapur
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
9:55 AM: यूपी में पहले चरण के अंतर्गत 11 जनपदों में सुबह 9 बजे तक करीब 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
प्रथम चरण के अंतर्गत 11 जनपदों में प्रात: 09 बजे तक कुल औसतन मतदान 7.93% रहा।#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase1 pic.twitter.com/1Kf4pP9yun
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 10, 2022
9:48 AM: कांग्रेस ने ट्वीट कर यूपी के मतदाताओं से कहा- हिम्मत मत हारो, कांग्रेस को वोट दो. कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी.
हिम्मत मत हारो, कांग्रेस को वोट दो।
क्योंकि कांग्रेस करेगी- बिजली बिल हाफ, 2500 में खरीदेगी गेहूं-धान।
कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।#यूपी_मांगे_कांग्रेस pic.twitter.com/LOr5iiDgSf
— Congress (@INCIndia) February 10, 2022
9:46 AM: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, जो कि मैनपुरी की करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, ने आगरा में मतदान करने के बाद कहा, ‘करहल ने तय कर लिया है कि अखिलेश यादव को हराना है ताकि गुंडा राज खत्म हो सके.’
Union Minister SP Singh Baghel, who is contesting against Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav from Mainpuri's Karhal, says "Karhal has decided to defeat Akhilesh Yadav to end 'goonda raj'".
Baghel will cast his vote in Agra district today pic.twitter.com/PTS0dTgCdP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
9:35 AM: समाजवादी पार्टी ने कई मतदान बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने का दावा करते हुए कहा- मुजफ्फरनगर जिले की मुजफ्फरनगर-14 विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित है. मतदाता परेशान हो रहे है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले ईवीएम बदल कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे.
मुजफ्फर नगर जिले की मुजफ्फर नगर -14 विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित है। मतदाता परेशान हो रहे है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले ईवीएम बदल कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे। @ECISVEEP @DmMuzaffarnagar #UttarPradeshElections2022
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
9:26 AM: उत्तर प्रदेश में महिला मतदाताओं की क्या स्थिति और अहमियत है, पढ़ें दिप्रिंट की मनीषा मोंडल की रिपोर्ट.
9:24 AM: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा के बूथ संख्या 277 से 284 पर दिव्यांग जनों ने मतदान किया.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा के बूथ संख्या 277 से 284 पर दिव्यांग जनों ने मतदान किया। pic.twitter.com/02N1hWYCow
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
9:22 AM: उत्तर प्रदेश के बागपत में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते मतदाता.
9:15 AM: चुनाव आयोग ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.
Poll Day is here! Go cast your vote now. #AssemblyElections2022 #GoVote #ECI pic.twitter.com/hL5le0C3uG
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) February 10, 2022
9:07 AM: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए. उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों पे अपनी ताकत से लड़ रहे हैं.
…हम सभी सीटों पे अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं।
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।। 2/2— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 10, 2022
8:56 AM: राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वोट डालने से पहले आप बीते 5 सालों को याद करें और ऐसी सरकार बनाएं जो आपके हित की बात करें, युवाओं को असवर दें, महिलाओं की रक्षा करें और प्रदेश के उत्थान के लिए काम करें.
पहले मतदान, फिर जलपान
अपने मत का उपयोग अवश्य करें। #UPElections2022 pic.twitter.com/LfNPS8ffja
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 10, 2022
8:47 AM: आगरा के खेरागढ़ में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया. उन्होंने कहा, ‘यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक बड़ा पर्व है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.’
उत्तर प्रदेश: आगरा के खेरागढ़ में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया।
उन्होंने कहा, “यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक बड़ा पर्व है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।” pic.twitter.com/39XxTFipCO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
8:47 AM: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अब सरकार बदलना ही एकमात्र विकल्प है.
2. बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) February 10, 2022
8:45 AM: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.’
उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है। यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है।
आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 10, 2022
8:44 AM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.’
लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है।
सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 10, 2022
8:39 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान के मद्देनज़र ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
8:37 AM: यूपी के कैराना में पहली बार वोट देने वाली ज़िक्रा ने कहा, ‘अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है. वोट देकर मुझे अच्छा लग रहा है.’
Zikra, a first time voter, casts her vote in the first phase of #UttarPradeshElections, along with her family at a polling booth in Kairana.
She says, "It is important to exercise your voting right. I feel good after casting my vote." pic.twitter.com/18pHCv2cV4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
8:30 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी में हो रहे पहले चरण के मतदान को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- देश को हर डर से आजाद करो- बाहर जाओ, वोट करो.
देश को हर डर से आज़ाद करो-
बाहर आओ, वोट करो!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
8:28 AM: यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है. हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पहले बेटियों के लिए 6 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था. हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है. हम इस बार 300 से ज़्यादा सीटें लाएंगे: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
8:27 AM: ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है: जसजीत कौर, DM, शामली, उत्तर प्रदेश
ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है। कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है। सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है। हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है: जसजीत कौर, DM, शामली, उत्तर प्रदेश https://t.co/Gh4HDLu94b pic.twitter.com/DMN9px5Nd2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
7.30 AM: उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा के गोवर्धन मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 58 सीटों पर मतदान चल रहे हैं.
UP Minister and BJP candidate from Mathura, Shrikant Sharma offers prayers at Govardhan Temple here, as voting for the first phase of #UttarPradeshElections gets underway. pic.twitter.com/8KIgMcENNO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
7.15 AM: जेवर में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान का पहला चरण शुरू हो गया है.
पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है उनमें कैराना, थाना भवन, शामली, बुढाना, चरथवल, मुजफ्फरनगर, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, हापुड़, नोएडा, दादरी, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा और अलीगढ़ शामिल हैं.
बता दें कि 2017 में बीजेपी को 58 में से 53 सीटें मिली थीं, समाजवादी पार्टी और बीएसपी को दो-दो सीटें मिली थीं. एक सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में गई थी.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू पर बोला तीखा हमला, विरोध में सदन से कांग्रेस का वॉकआउट