लखनऊ: लगभग 27 दिन जेल में बिताने के बाद बाहर लौटे अजय कुमार लल्लू ने ऐलान किया है कि 22 जून से यूपी कांग्रेस योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में पोल खोलो अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत 69,000 शिक्षा भर्ती घोटाला, पशुधन घोटाला, फ्रॉड टीचर मामले समेत तमाम मुद्दों से जुड़े पोस्टर बनाकर हर जिले में बांटे जाएंगे. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि ब्लॉक व गांव स्तर तक इन घोटालों के पर्चे बांटे जाएंगे.
दिप्रिंट से बातचीत में लल्लू ने कहा कि कांग्रेस लगातार सरकार के दावों की पोल खोलने का काम कर रही है इसी कारण उन्हें जेल में डाला गया था लेकिन वह नहीं डरने वाले. अब सड़क पर संघर्ष होगा. हालांकि लल्लू ये भी बोले कि पूरे अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
उनके मुताबिक, सरकार में हो रहे घोटाले के पोस्टर और पर्चे तैयार कराए जा रहे हैं. शहर की अहम जगहों पर पोस्टर्स चिपकाए जाएंगे और घर-घर जाकर पर्चों को बांटा जाएगा.
लल्लू के मुताबिक, 22 जून से शुरू होने जा रहे इस अभियान के पहले दिन हर जिले में डीएम के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों से संबंधित ज्ञापन दिया जायेगा. 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा जिसमें तमाम कांग्रेसी उपवास रखेंगे.
2 जुलाई से 12 जुलाई तक यूपी के हर जिले के हर ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी-छोटी टोलियों में पर्चा बांटने का कार्यक्रम किया जाएगा. इसके बाद 14 जुलाई से 19 जुलाई तक सूबे की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर ग्रामसभा में चस्पा किये जायेंगे. इन सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
अजय कुमार लल्लू के मुताबिक, यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर है. मंत्रियों के प्रतिनिधियों के नाम घोटालों में आ रहे हैं. वहीं सीएम योगी चुप्पी साधे बैठे हैं. वह पहले जीरो टॉलरेंस की बात करते थे. अब शांत हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में जिस तरह से हेराफेरी सामने आई उससे तय है कि पूरा सिस्टम ही संदेह के घेरे में है. ये सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है. आए दिन शिक्षा विभाग से जुड़े मामले सुर्खियां बंटोर रहे हैं. ऐसे मुद्दों को हम जनता के बीच ले जाएंगे और इस सरकार की पोल खोलेंगे.
यूपी में कांग्रेस इससे पहले डीएचएफएल घोटाले का मामला भी जोर-शोर से उठा चुकी है. लल्लू का दावा है कि यूपी में मुख्य विपक्ष के तौर पर कांग्रेस ही सक्रिय है. सपा-बसपा वाले घर बैठे हुए हैं.
” झूठ का प्रेमी ”
दुखी न हो मेरी जनता
जन्म से हूँ झूठा बन्दा
प्राप्त किया सब झूठी डिग्री
झूठ से निर्मित मेरा खून सारा |
झप्पी मेरी गजब की है निराली
जेसी है मधु की प्याली
भाषण मेरा मदारी जैसा
दिखता हूँ बिन पेसा |
चौतीस वर्स दर दर भटका
मांग मांगकर खाना खाया
गरीबी का न परिचय पाया
राज्य नेतिक पाया शाया |
गांधी पथ पर चलने का ढोग रचाता
धोती पहन ना मुझे पाता
सूट बूट खूब मुझे अती भाता
जय मैं झूठ मईया की करता |
बीस सैनिक नै गलवान मे जान गबाई
चीन से दिल से हाथ मिलाई
ट्रूम को दिया डर करके करोना की दवाई
नमस्ते के द्वारा करोना भारत मे लाई |
जनता कर्फु ऐसा लगाया भाई
थाली पूरे भारत मे बजवाई
लाक डाउन जबर जस्त लगवाई
जन जन पर जबरजस्त त्राही लाई |
यातातात बंद करवाया ऐसा
जनता दुःख हो गयी मौत जैसा
महामारी का नाम बताया
कुकर्मो से छुटकारा पाया |
पाक चीनी और नेपाल सीमा मे गरमा गर्मी
देश की हालत खस्ता बन गई
तनीक न गम न लाज आयी
हिमालय बन गयी इसकी बेशर्मी |
जोर शोर से है चुनाव की तय्यारी
गरीबो की रोती है महतारी
अर्थ -व्यवस्था धरा पर रोती
नारा चंगा चंगा की होती |
नरेश फौजी