scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीतिकेंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन

मोदी सरकार में संसदीय कार्यमंत्री रहे अनंत कुमार 59 साल के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया है. वे कैंसर से पीड़ित थे और रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे. वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे. 59 साल के अनंत कुमार का पिछले कुछ महीनों से इलाज चल रहा था. गत 20 अक्टूबर को ही उन्हें बेंगलुरु लाकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था.

बेंगलुरू से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक आर. अशोक ने संवाददाताओं से कहा, ‘मंत्री अनंत कुमार का एक निजी अस्पातल में तड़के तीन बजे निधन हो गया. उनका यहां कैंसर का इलाज चल रहा था.’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.

अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘अनंत कुमार का निधन देश के सार्वजनिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति है, खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए. उनके परिवार, सहयोगी और अनंत शुभेच्छुओं को मेरी सांत्वना.’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि अनंत कुमार एक बेहतरीन नेता थे जो अपने युवा काल में ही सार्वजनिक जीवन में उतर आए थे. उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ समाज की सेवा की. उन्हें उनके अच्छे कार्यों के कारण हमेशा याद किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने भी अनंत कुमार के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. राहुल ने लिखा, ‘आज सुबह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जी के बेंगलुरू में निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है. उनके परिवार और मित्रों को मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.’

वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘मेरे दिमाग में अनंत जी के साथ सरकार और संगठन में साथ काम करने की सभी यादें घूम रही हैं. ये यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. उनका जाना बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान है. यह मेरे लिए भी व्यक्तिगत तौर पर बड़ी क्षति है.’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुख जताते हुए कहा, ‘मैंने अपना परम मित्र खो दिया. वे आदर्शों वाले राजनेता थे जिन्होंने एक सांसद और मंत्री के तौर पर देश को बहुत कुछ दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों और सगे-संबंधियों को दुख सहने की क्षमता दे.’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘अनंत जी के निधन से बीजेपी और देश की राजनीति में ऐसा सूनापन पैदा हुआ है जिसे भर पाना मुश्किल है. भगवान उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता दे. उनके परिजनों को मेरी सांत्वना.’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार में रसायन और उर्वरक मंत्रालय और संसदीय मामलों के मंत्री रहे अनंत कुमार का कर्नाटक की राजनीति में अहम योगदान था. बेंगलुरु दक्षिण सीट से वे लगातार छह बार सांसद रहे थे.

share & View comments