scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिबंगाल में भाजपा सरकार आने पर TMC के 'गुंडों' को चुनकर सजा दिलवाई जाएगी: योगी आदित्यनाथ

बंगाल में भाजपा सरकार आने पर TMC के ‘गुंडों’ को चुनकर सजा दिलवाई जाएगी: योगी आदित्यनाथ

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा की तरफ से बंगाल चुनाव में स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के लोगों की पीड़ा अब ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसका समाधान करने आई है.

बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी. उन्होंने कहा, ‘2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है.’

योगी ने कहा, ‘टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते. 2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो इन गुंडों को चुन चुनकर सजा दिलवाई जाएगी. अभी भी सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह इस सभा में आने से रोका जा रहा था. ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं.’

आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्टों, और टीएमसी ने बंगाल को खोखला बना दिया है. उन्होंने कहा, ‘बंगाल को कांग्रेस, कम्युनिस्टों और टीएमसी के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है. टीएमसी सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है. यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं.


यह भी पढ़ें: पीयूष गोयल ने रेलवे का निजीकरण न किए जाने का दिलाया भरोसा, बताया भारत की संपत्ति


‘राम से कोई अलग नहीं कर सकता’

बंगाल के बांकुड़ा में एक और सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा, ‘जो राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा. ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. वे पहले भी ऐसा करती रही हैं.’

पश्चिम मिदनापुर की सभा में योगी ने कहा, ‘श्री राम जो भारतीय नागरिकों के आस्था के प्रतीक है. भगवान श्री राम का उदघोष करने पर टीएमसी के लोगों को आपत्ति क्यों है? यह पूछा जाना चाहिए? राम का विरोध जिसने भी किया उसको जनता के द्वारा हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया गया.’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘राम भारत की संस्कृति और परंपरा है. हमें कोई राम से अलग नहीं कर सकता. अगर कोई प्रयास करेगा तो जनता उसे जवाब देगी. यही गलती उत्तर प्रदेश के अंदर एक सरकार ने किया था. आज उसके हाल उत्तर प्रदेश में आप देख सकते हैं.’

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में चुनाव के लिए मतदान होंगे और नतीजे 2 मई को आएंगे.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: बंगाल जीतने और तमिलनाडु, केरल में ‘जगह बनाने’ के लिए BJP कैसे कर रही बुद्धिजीवियों और अभिनेताओं का इस्तेमाल


 

share & View comments