scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमराजनीतिमुस्लिम विक्रेताओं को नेमप्लेट लगाने को कहने वाले BJP MLA ने कहा — मंगलवार को मीट की दुकानें रहे बंद

मुस्लिम विक्रेताओं को नेमप्लेट लगाने को कहने वाले BJP MLA ने कहा — मंगलवार को मीट की दुकानें रहे बंद

पटपड़गंज के विवादास्पद विधायक रविंदर सिंह नेगी उस समय चर्चा में आए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली में उनके पैर छुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: मुस्लिम विक्रेताओं को अपने स्टॉल पर नेमप्लेट लगाने का निर्देश देने के महीनों बाद, दिल्ली के पटपड़गंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक रविंदर सिंह नेगी अब मीट की दुकानों को मंगलवार को बंद रखने या कार्रवाई का सामना करने का निर्देश दे रहे हैं.

विधायक ने पिछले हफ्ते अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मीट की दुकानों पर जाकर उन्हें अपने सामान को ढकने और मंगलवार को बंद रखने का आदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी पोस्ट में कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इससे पास के मंदिर में जाने वाले भक्तों की भावनाएं आहत हो रही थीं.

5 मार्च को वीडियो पोस्ट करते हुए नेगी ने लिखा, “मंगलवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में चिकन की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया क्योंकि वे मंदिर में आने वाले भक्तों की भावनाओं को आहत कर रही थीं. सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास पवित्रता और पवित्रता का विशेष महत्व है. ऐसे पवित्र स्थानों के आसपास ऐसी दुकानें चलाना आस्था और परंपरा के खिलाफ है.”

नेगी ने पिछले साल हिंदू त्यौहारों के मौसम से पहले कसाई की दुकानों का दौरा किया था और हिंदू भावनाओं का सम्मान करने के लिए उन्हें बंद रखने के लिए कहा था. उस समय वे पटपड़गंज के विनोद नगर से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पार्षद थे.

नेगी उस समय चर्चा में आए थे, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले घोंडा निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पैर छूते हुए देखे गए थे.

चुनाव से महीनों पहले, उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वे एक दुकान मालिक से अपनी डेयरी का नाम बदलने के लिए कहते हुए देखे गए थे, ताकि यह पता चले कि यह एक मुस्लिम द्वारा संचालित है. अन्य उदाहरणों में, वे हिंदू स्ट्रीट वेंडरों से अपने ठेलों पर भगवा झंडा लगाने के लिए कहते हुए देखे गए.

भाजपा ने उन्हें आम आदमी पार्टी के शिक्षाविद से राजनेता बने अवध ओझा के खिलाफ पटपड़गंज सीट से मैदान में उतारा था.

इस सीट पर 2013 से AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीन बार जीत दर्ज की थी.

एमसीडी दिल्ली में मीट की दुकानों के लिए लाइसेंस देती है. इस साल की शुरुआत में, एमसीडी ने मीट की दुकान और मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद आदि सहित किसी धार्मिक स्थान के बीच अनुमेय न्यूनतम दूरी की शर्त को 150 मीटर से घटाकर 100 मीटर करने का फैसला किया था.

नेगी के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “मैं इस कदम की निंदा करता हूं क्योंकि यह लोगों की स्वतंत्रता को कम कर रहा है और इस मामले में दुकानदारों की. हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है और यह किसी विशेष धर्म के अनुसार काम नहीं करेगा.”

हालांकि, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने नेगी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “यह स्वाभाविक है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और इस मामले में मंदिर जाने वाले हिंदुओं की. अगर उन्हें ऐसी दुकानों से गुज़रना पड़ता है, तो यह सही नहीं है. साथ ही, मांस की दुकानें किसी धार्मिक स्थान की एक निश्चित सीमा के भीतर नहीं होनी चाहिए. कई मांस की दुकानें इस मुद्दे का उल्लंघन करती हैं और एमसीडी को कार्रवाई करनी चाहिए.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पादरी बजिंदर सिंह पंजाब के ईसाइयों के बाबा राम रहीम हैं, लेकिन ‘पापा’ अब मुसीबत में हैं


 

share & View comments