scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीतिशुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस विधायक पद से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस विधायक पद से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पिछले महीने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. वह पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से दूरी बरत रहे थे.

Text Size:

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. पार्टी के सूत्रों ने इस बारे में बताया.

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पिछले महीने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. वह पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से दूरी बरत रहे थे.

भाजपा के शीर्ष नेता ने कहा कि अधिकारी गुरुवार को दिल्ली आ रहे हैं और वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं. जिसके बाद वो पश्चिम मिदनापुर जिले में गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रैली को संबोधित कर सकते हैं.

अधिकारी के नजदीकी सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि वो कुछ टीएमसी विधायकों और सांसदों के साथ भाजपा में जाने की कोशिश कर रहे हैं.

(भाषा और मधुपर्णा दास की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें: UP की सियासत में बड़ी हलचल बनी ओवैसी और राजभर की मुलाकात, अपने मोर्चे में शिवपाल को भी जोड़ने की तैयारी


 

share & View comments