नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाए गए संजय झा को देर शाम तत्काल प्रभाव से पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. संजय झा पर पार्टी विरोधी गतिविधयां और अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने उन्हें सस्पेंड किया है. एक ओर जहां सजय झा सोमवार से लगातार सचिन पायलट को समर्थन देने की बात कह रहे थे वहीं 14 जुलाई की दोपहर उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर पार्टी को सलाह दी थी की राजस्थान का मुख्यमंत्री सचिन पायलट को बना दिया जाना चाहिए.
संजय झा ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘राजस्थान में चल रहे उठा-पटक का बहुत ही साधारण सा सॉल्यूशन है कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दिया जाए.’
‘और अशोक गहलोत जो तीन बार पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देनी चाहिए और जिन राज्यों में कांग्रेस कमजोर है वहां पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.’
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा था की राजस्थान कांग्रेस को एक नया अध्यक्ष भी दिया जाना चाहिए. पार्टी को सलाह देते हुए उन्होंने यह भी लिखा ‘जहां चाह वहां राह.’
There is a simple solution to the Rajasthan conundrum:
Sachin Pilot should be made CM
Mr Ashok Gehlot ( already 3 time CM ) must be given a senior organisational role to revive weak states.
A new leader appointed as head of RPCC
Where there’s a will there is a way.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) July 14, 2020
इससे पहले 14 जुलाई की दोपहर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट के विरूद्ध सख्त कदम उठाते हुए उन्हें उप मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पदों से हटा दिया था. इसके साथ ही पार्टी ने पायलट के साथ गए सरकार के दो मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह एवं रमेश मीणा को भी उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया था.
संजय झा लगातार सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे. संजय अपने एक और ट्वीट में लिखा, ‘सचिन पायलट ने 2013 से 2018 तक कांग्रेस पार्टी के लिए खून-पसीना एक कर दिया. पार्टी को उन्होंने 21 सीटों की जगह 100 सीटों तक पहुंचाया. लेकिन उन्हें सिर्फ एक प्रदर्शन बोनस दिया है.हम कितने गुणी हैं और हम इतने पारदर्शी हैं.’
For five years Sachin Pilot gave his blood , tears, toil and sweat for the Congress party between 2013-18. The Congress came back from a wretched 21 seats to 100.
We just gave him a performance bonus. We are so meritocratic. We are so transparent.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) July 14, 2020
हालांकि अपने इस सारे ट्वीट के बीच संजय ने बहुत की इंट्रेस्टिंग ट्वीट किया था और यह भी पूछा था अगला कौन? संजय ने ट्वीट किया था पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, अब सचिन पायलट अगला कौन..और उन्होंने लिखा था देखते रहिए.
First, Jyotiraditya Scindia.
Now, Sachin Pilot.
Who next?
Watch this space!
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) July 14, 2020
सोमवार को राजस्थान में चल रहे पार्टी क्राइसिस के बीच संजय झा ने सचिन पायलट को समर्थन दिए जाने की बात कही थी और ट्वीट किया था.
झा ने अपने ट्वीट में सचिन पायलट की मांग को सही ठहराते हुए समर्थन देने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने एक आंकड़ा भी ट्वीट में डालते हुए यह बताया था कि आज अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो उसकी वजह अशोक गहलोत नहीं बल्कि सचिन पायलट हैं. अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने एक आंकड़ा भी दिया था.
I fully back Sachin Pilot. Look at the facts:
Rajasthan 2013 Assembly elections; CM- Mr Gehlot.
Result: BJP- 163, Congress- 21 ( lowest ever)Rajasthan 2018 Assembly Elections:
Result: BJP-73, Congress-100.One man slogged 5 years for it; Sachin.
But who becomes the CM?
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) July 13, 2020
संजय झा ने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं सचिन पायलट का पूरी तरह समर्थन करता हूं. ज़रा आंकड़ों पर नजर डालिए-
राजस्थान 2013 विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत
चुनावी नतीजे- बीजेपी- 163 सीटें, कांग्रेस- 21 (अब तक की सबसे कम सीटें)
राजस्थान 2018 विधानसभा चुनाव
नतीजे- बीजेपी 73 सीटें, कांग्रेस- 100 सीटें
एक शख्स पांच सालों तक इसके लिए मेहनत करता रहा; सचिन. लेकिन सीएम कौन बना?’