नई दिल्ली: विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) कानून 2019 राज्य सभा से पारित हो गया है. राज्य सभा में विपक्षी सांसदों द्वारा इस कानून को लेकर कई सवाल उठाए गए. कांग्रेस ने हाल ही में प्रियंका गांधी के घर हुई सुरक्षा में चूक का मामला सदन में उठाया. सांसदों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने दिया.
कानून पास होने के समय कांग्रेस पार्टी ने सदन से वॉकआउट किया. बता दें कि एसपीजी कानून 2019 लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है.
अमित शाह ने कहा कि सदन में कुछ सदस्यों का कहना है कि गांधी परिवार को मद्देनज़र रखकर यह बिल लाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप गलत हैं. शाह ने कहा, ‘एसपीजी कानून में पांचवी बार बदलाव हो रहा है. इससे पहले जो चार बार परिवर्तन किए गए थे क्या वो एक परिवार को ध्यान में रखकर किए गए थे.’
Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha: Security cannot be made a status symbol. Why demand only SPG? SPG cover is meant for only the 'head of the state', we cannot be giving it to everyone. We don't oppose one family, we are against dynasty politics. https://t.co/Frb1HH8rqo
— ANI (@ANI) December 3, 2019
शाह ने कहा कि एसपीजी प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ ही उनके संचार, पत्राचार, आयोग्य, कार्यालय की भी चिंता करता है. कोई प्रधानमंत्री न रहते हुए भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा मांगे तो ऐसा नहीं होता.
शाह ने कहा कि सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं पूरे देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की चिंता सरकार की है.
उन्होंने कहा कि इन तीनों लोगों को (सोनिया-राहुल-प्रियंका गांधी) वही सुरक्षा दी गई है जो सुरक्षाकर्मी कभी न कभी एसपीजी में रहे हों या एसपीजी की ही तरह ट्रेनिंग ली हो.
शाह ने कहा कि गांधी परिवार की सुरक्षा हटाई नहीं गई है बल्कि सुरक्षा बदली गई है.
शाह ने कहा कि हमने सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं की है. हमने जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करायी है. तीनों लोगों को वो सुरक्षा दी है जो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के पास है. देश में सर्वोच्च सुरक्षा उन्हें प्रदान की गई है. मगर एसपीजी सुरक्षा ही मिले, ऐसा कहना तो उचित नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में कानून सबके लिए बराबर होता है, एक परिवार के लिए अलग कानून नहीं होता. हम परिवार का विरोध नहीं करते हैं. हम परिवारवाद का विरोध करते हैं.’
देश में सिर्फ गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा नहीं हटाई गई. चंद्रशेखर जी, वी पी सिंह जी, नरसिम्हा राव जी, आई के गुजराल जी और मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा को भी बदलकर जेड प्लस किया गया है. लेकिन कांग्रेस ने कोई नाराजगी नहीं दिखाई.
देश में सिर्फ गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा नहीं हटाई गई। चंद्रशेखर जी, वी पी सिंह जी, नरसिम्हा राव जी, आई के गुजराल जी और मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा को भी बदलकर जेड प्लस किया गया है। लेकिन कांग्रेस ने कोई नाराजगी नहीं दिखाई: गृह मंत्री श्री @AmitShah
— BJP (@BJP4India) December 3, 2019
शाह ने कहा कि प्रियंका गांधी के घर जो भी प्रकरण हुआ उसके लिए हमने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. हमें उनकी सुरक्षा की चिंता है.
उन्होंने कहा, ‘कानून में बदलाव एसपीजी कानून को कमज़ोर नहीं किया जा रहा है. इससे पहले भी इसमें बदलाव किए जाते रहे हैं. अगर नए कानून से किसी को भी नुकसान भविष्य में होना है तो वो मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होने वाला है.’