नई दिल्ली: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब से यूपी चुनाव को लेकर भाजपा की पहली लिस्ट आई है वह लगातार सीएम योगी पर तंज कस रहे हैं. भाजपा ने उनके चुनाव लड़ने का फैसला गोरखपुर से किया है वह तब से उन पर निशाना साध रहे हैं.
अखिलेश सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि, ‘कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे. मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया. अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा. अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है.’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने तस्वीरें देखीं कि कैसे वह (योगी आदित्यनाथ) बे-मन से खिचड़ी खा रहे थे… यह लोग वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं. हर वर्ग के लोग समझ गए हैं कि यह वोट के लिए सब कुछ कर रहे हैं. सब साथ आएं और भाजपा की ज़मानत जब्त कराएं.’
‘मुझे लगता है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ वाले एक दूसरे के इंजन के पहिये खोल रहे हैं लेकिन इस लड़ाई में जो विदाई हुई है गोरखपुर के लिए मैं बधाई देता हूं.’
वहीं योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश पर पलटवार किया है, ‘अखिलेश जी को समझ नहीं आता कि उनका घर कहां है, जहां भी घर बनाते हैं उसे छोड़ देते हैं. इसी तरह जो अपना घर भूल जाता है वो प्रदेश को क्या याद रखेगा? हमारे CM गोरखपुर से हैं और वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं, वो अपने घर को नहीं भूले तो प्रदेश को भी नहीं भूलेंगे.’
बीजेपी ने एक दिन पहले जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बीजेपी ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे फेज के लिए 107 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने 20 फीसदी विधायकों के टिकट काटे हैं और 10 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है. इतना ही नहीं पार्टी ने दलितों और पिछड़ों पर भी बड़ा दांव खेला है. बीजेपी ने जिन नामों की घोषणा की है उनमें 44 सीटों पर ओबीसी हैं और 18 सीटों पर अनुसूचित जाति के लोगों को उतारा है.
यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.