scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीति'राजनीति में सबकुछ अस्थिर होता है और बहुमत चंचल', 'सामना' के जरिए बागियों को दो-टूक

‘राजनीति में सबकुछ अस्थिर होता है और बहुमत चंचल’, ‘सामना’ के जरिए बागियों को दो-टूक

शिवसैनिकों को संदेश देते हुए सामना में लिखा है कि आपने तय किया तो सभी लोग हमेशा के लिए ‘भूतपूर्व’ हो सकेंगे. इसके पहले की बगावतों का इतिहास यही कहता है. समय रहते सावधान हो जाओ, समझदार बनो!

Text Size:

नई दिल्ली: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए अपने शिवसैनिकों को साधने की कोशिश की है. सामना में शिवसैनिकों से कहा है कि यदि शिवसैनिकों ने ठान लिया तो सभी लोग हमेशा के लिए ‘भूतपूर्व’ हो जाएंगे. इसके पहले की बगावतों का इतिहास यही कहता है..समय रहने सावधान हो जाओ, समझदार बनो.

सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों का अंत क्या होगा ये कोई भी नहीं कह सकता है. उस पर हमारे महामहिम राज्यपाल श्रीमान कोश्यारी जी कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं. इसलिए राज्य के विपक्षियों का राजभवन में आना-जाना भी थोड़ा थम गया है.

महाराष्ट्र में चल रही जबर्दस्त राजनीतिक खींचतान और धमकियों के बीच शिवसेना अपने विधायकों और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है, राज्य सरकार का निश्चित तौर पर क्या होगा? इस पर शर्तें लगी हैं. शिवसेना में खड़ी फूट पड़ गई है, सरकार संकट में आ गई है, अब क्या होगा? इस पर चर्चा गर्म है. राजनीति में सब कुछ अस्थिर होता है और बहुमत उससे भी चंचल होता है.


यह भी पढ़ें: MVA संकट पर BJP का गेमप्लान—वेट एंड वाच, शिंदे फ्लोर टेस्ट लायक नंबर जुटा लें तभी कोई पहल करें


भाजपा का मजाक

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे लिखा गया है, ‘शिवसेना के टिकट पर, पैसों पर, निर्वाचित हुए मेहनतवीर विधायक भाजपा की गिरफ्त में फंस गए हैं. वे पहले सूरत और बाद में विशेष विमान से आसाम चले गए. इन विधायकों की इतनी भागदौड़ क्यों चल रही है? शिवसेना के अंतर्गत जो घटनाक्रम चल रहे हैं उससे हमारा संबंध नहीं, ऐसा मजाक भाजपा को तो नहीं करना चाहिए. ‘

सामना में आगे लिखा है, ‘ सूरत के जिस होटल में ये ‘महामंडल’ था वहां महाराष्ट्र के भाजपाई लोग उपस्थित थे. फिर सूरत से इन लोगों के आसाम जाते ही गुवाहाटी हवाई अड्डे पर आसाम के मंत्री स्वागत के लिए मौजूद रहते हैं. इसके पीछे का गूढ, दांव-पेंच न समझने जैसी राज्य की जनता मूर्ख नहीं है. होटल, हवाई जहाज, वाहन, घोड़े, विशेष सुरक्षा व्यवस्था भाजपा सरकार की ही कृपा नहीं है क्या? हमें तो भारतीय जनता पार्टी के नैतिक अधिष्ठान की सराहना करने की इच्छा होती है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भ्रष्टाचार पर आरोप लगाकर शिवसेनिकों को डराने वालों पर निशाना साधते हुए सामना में आगे लिखा है, ‘ कल तक भ्रष्टाचार, आर्थिक कदाचार के आरोपों वाले शिवसेना विधायकों पर हमला करनेवाले, उन्हें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाकर ‘अब तुम्हारी जगह जेल में है’ ऐसा बोलनेवाले किरीट सोमैया इसके बाद क्या करेंगे? ये सभी विधायक कल से भाजपा के समूह में शामिल हो गए हैं और दिल्ली के राजनीतिक गागाभट्टों ने उन्हें पवित्र, शुद्ध कर लिया है. अब किरीट सोमैया को इन सभी शिवसेना विधायकों के चरणपूजन करने होंगे, ऐसा नजर आ रहा है.’


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित


शिवसेना से बेईमानी

हालांकि शिवसेना ने अपने मुखपत्र में अकोला के विधायक नितीन देशमुख की तारीफ करते हुए लिखा है कि वो सूरत से मुंबई लौट आए और उन्होंने जो हुआ, इस बारे में सनसनीखेज सच्चाई बताई. संपादकीय में आगे लिखा है, ‘भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में सत्ता स्थापना के लिए गुप्त बैठकें शुरू की हैं. मुंबई के ‘सागर’ बंगले में उत्साह की लहर उफान मार रही है. उस लहर की झाग कई लोगों की नाक और मुंह में गई, परंतु भाजपा किसके बल पर सरकार स्थापना करना चाहती है.’

‘नगरविकास मंत्री शिंदे व उनके साथ मौजूद विधायकों को पहले मुंबई आना होगा. विश्वासमत प्रस्ताव के समय महाराष्ट्र की जनता की नजर से नजर मिलाकर विधानभवन की सीढ़ी चढ़नी पड़ती है. ‘

शिवसेना द्वारा उम्मीदवारी देकर मेहनत से जीतकर लाए व अब शिवसेना से बेईमानी कर रहे हो? इन सवालों के जवाब देने पड़ेंगे. विधिमंडल में जो होना है वो होगा, परंतु मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे की लोकप्रियता शिखर पर है. लोक मन में उद्धव ठाकरे प्रिय हैं. शिवसेना का संगठन मजबूत है इसलिए ‘अलग समूह’ बनाकर आसाम में गए लोगों को विधायक, माननीय बनने का मौका मिला. ये सभी विधायक एक बार फिर चुनाव का सामना करते हैं तो जनता उन्हें पराजित किए बगैर नहीं रहेगी.

सामना में आगे लिखा है, ‘आज जो भाजपा वाले उन्हें हाथों की हथेली पर आए जख्म की तरह संभाल रहे हैं, वे आवश्यकता समाप्त होते ही पुन: कचरे में फेंक देंगे. भाजपा की परंपरा यही रही है. इसलिए कोई कितना भी जोर लगा रहा होगा फिर भी तूफान खत्म होगा और आकाश साफ होगा.’

‘महाराष्ट्र में नई सरकार स्थापित करने का सपना किसी ने देखा ही होगा तो वह उनका स्वप्नदोष है. राज्यसभा, विधान परिषद चुनाव की ‘अतिरिक्त’ जीत किसकी वजह से मिली है, यह अब खुल गया है. अब तो विधायकों को बंद करके रखा गया है. आतंक की तलवार के नीचे रखा गया है, यह वापस लौटे नितीन देशमुख ने साफ कर दिया है.’

शिवसेना ने सामना में अपने समर्थकों और विधायकों पर भी हमला किया है और वर्तमान में जारी मामलों पर कहा है कि शिवसेना ने ऐसे कई प्रसंगों को पचाया है. ऐसे संकटों के सीने पर पांव रखकर शिवसेना खड़ी रही. जय-पराजय पचाया. सत्ता आई या गई, शिवसेना जैसे संगठन को फर्क नहीं पड़ता है. फर्क पड़ता है तो भाजपा के प्रलोभन और दबाव के शिकार हुए विधायकों को.


यह भी पढ़ें: ‘बागी विधायक आएं, मांग उठाएं तो CM पद छोड़ दूंगा’, महाराष्ट्र में गहराते संकट पर बोले उद्धव ठाकरे


 

share & View comments