scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमराजनीतिअगर BJP निकाय चुनाव जीतती है तो इंदौर विकास के मामले में बेंगलुरु, हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा : शिवराज सिंह चौहान

अगर BJP निकाय चुनाव जीतती है तो इंदौर विकास के मामले में बेंगलुरु, हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा : शिवराज सिंह चौहान

चौहान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'ग्रामीण स्थानीय निकायों के चुनाव घोषित हो चुके हैं, शहरी निकाय चुनाव घोषित होने वाले हैं. विकास के लिए भाजपा जरूरी है.'

Text Size:

इंदौर (मध्य प्रदेश): शहरी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है, तो अगले 10 वर्षों में इंदौर विकास के मामले में बेंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने मध्य प्रदेश में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

चौहान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘ग्रामीण स्थानीय निकायों के चुनाव घोषित हो चुके हैं, शहरी निकाय चुनाव घोषित होने वाले हैं. विकास के लिए भाजपा जरूरी है, इंदौर महानगर और जिला भाजपा का नगर निगम है. भाजपा के लोगों ने बेहतर काम किया है.’ ग्रामीण क्षेत्रों में, जिससे हम तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं.’

चौहान ने कहा, ‘मेरा दावा है कि इंदौर आने वाले 10 वर्षों में विकास के मामले में बेंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बीजेपी नगर निगम चुनाव जीत जाए.’

राज्य चुनाव आयुक्त बीपी सिंह ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को होंगे और मतों की गिनती 8, 11, 14 और 15 जुलाई को होगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

52 जिलों में 22,921 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 22,921 पदों और 3,63,726 पंचायत सदस्यों, 313 जंपिंग पंचायतों के 6771 सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के 875 पदों के लिए मतदान होगा.

पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, जबकि शहरी निकाय चुनावों के लिए, जो पार्टी आधारित होंगे, जल्द ही घोषित किया जाना बाकी है. इन चुनावों में महापौर का चुनाव सीधे जनता करेगी, जबकि नगर निगम में पदाधिकारियों का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- कांग्रेस ने सावरकर का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी


 

share & View comments