scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतियूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा के स्टार कैंपेनर की नई लिस्ट में शिवपाल यादव शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा के स्टार कैंपेनर की नई लिस्ट में शिवपाल यादव शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव के बाकी बचे चरणों के लिए समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को स्टार कैंपेनर की लिस्ट में शामिल किया है.

Text Size:

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी ने यूपी के बाकी बचे चरणों के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख को स्टार प्रचारक घोषित किया है. इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिम्पल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्या भी शामिल हैं.

बता दें कि सपा द्वारा पहले स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम मिसिंग था. वहीं मुलायम सिंह यादव पहले से अखिलेश यादव के लिए प्रचार कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव की प्रगितशील समाजवादी पार्टी इस बार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने इससे पहले एक व्यंग्य करते हुए कहा था कि सपा करहल में सीट हारने वाली है. इसीलिए अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव से प्रचार करवा रहे हैं जिन्हें कि पहले स्टेज से हटाकर शर्मिंदा किया गया था और पार्टी पर कब्जा कर लिया गया था.

यूपी में विधानसभा चुनावों के तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण में 61.02 फीसदी वोटिंग हुई थी. सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा और 10 मार्च को मतगणना की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी की शिकायत पर उत्तर प्रदेश की तिलहर सीट से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


 

share & View comments