scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिसंजय राउत ने कहा- हमारा कोई भी विधायक पाला नहीं बदलेगा, सभी निष्ठावान हैं

संजय राउत ने कहा- हमारा कोई भी विधायक पाला नहीं बदलेगा, सभी निष्ठावान हैं

संजय राउत ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. जो भी विधायकों के पाला बदलने की भ्रामक खबरें फैला रहे हैं उन्हें पहले अपने बारे में सोचना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शिवसेना अपने विधायकों को किसी रिसॉर्ट में नहीं भेज रही है. इसकी कोई जरूरत नहीं है. हमारे विधायक पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं. जो भी इस तरह की भ्रामक खबरें फैला रहे हैं उन्हें पहले अपने विधायकों के बारे में सोचना चाहिए.

राउत ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. हमारा कोई भी विधायक पाला नहीं बदलेगा.

राउत ने कहा, ‘मोहन भागवत और उद्धव ठाकरे के बीच अभी तक राज्य में सरकार गठन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.’

वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी लगातार सरकार बनाने की कोशिशों में लगी हुई है. गुरुवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य ईकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेगा.

राज्य में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. पिछले दिनों ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली आकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से राज्य की स्थिति पर बात की थी. उसके बाद पवार ने कहा था, ‘जनादेश भाजपा-शिवसेना गठबंधन को मिला है इसलिए सरकार उन्हें ही बनानी चाहिए. हमें विपक्ष में रहने का जनादेश मिला है और हम वो भूमिका निभाएंगे.’


यह भी पढ़ें : भाजपा-शिवसेना को जनादेश मिला है, हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे: शरद पवार


महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए हुए 14 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक राज्य में सरकार नहीं बना पाई है. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिये हाल में हुए चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं. राकांपा ने 54 सीटें जीतीं और कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments