scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिसरकार न बनाकर भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है : संजय राउत

सरकार न बनाकर भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है : संजय राउत

राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने सावंत को रविवार रात को कहा था कि वो मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें.' जिस प्रकार की मौजूदा स्थिति है ऐसे में तो सरकार में रहने का कोई मतलब नहीं था.

Text Size:

नई दिल्ली: शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इस कदम ने महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज़ कर दी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के साथ जो बातें हुई थी उसपर वो बात करने को भी राज़ी नहीं है.

संजय राउत ने कहा कि यह भाजपा का अहंकार है कि उन्होंने सरकार बनाने से मना कर दिया. यह महाराष्ट्र की जनता का अपमान है. उन्हें विपक्ष में बैठना मंजूर है लेकिन 50-50 फॉर्मुले को मानना मंजूर नहीं था. जिसके लिए दोनों पार्टियां चुनाव से पहले तैयार थी.

राउत ने कहा, ‘अगर भाजपा अपना वादा पूरा नहीं करना चाहती तो गठबंधन में रहने का कोई मतलब नहीं है. अगर भाजपा जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ हाथ मिला सकती है तो शिवसेना राकांपा और कांग्रेस के साथ क्यों नहीं. कांग्रेस, राकांपा को मतभेद भूल कर महाराष्ट्र के हित में एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ आना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना के साथ जो बातें चुनाव से पहले तय हुई थी उसपर कोई चर्चा नहीं हो पा रही है. ऐसे में भाजपा के साथ कैसे रिश्ता रहेगा. इसलिए ऐसा रिश्ते सिर्फ औपचारिकता थी.’

राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने सावंत को रविवार रात को कहा था कि वो मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें.’ जिस प्रकार की मौजूदा स्थिति है ऐसे में तो सरकार में रहने का कोई मतलब नहीं था.

एनसीपी नेता शरद पवार ने पूरे घटनाक्रम के बारे में कहा कि मैंने अभी तक किसी के इस्तीफे के बारे में नहीं सुना है. आज हमारी कांग्रेस के साथ बात होगी. जो भी फैसला लिया जाएगा वो कांग्रेस के साथ बात करके ही लिया जाएगा. वर्तमान राजनीतिक स्थिति के मद्देनज़र एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई में बैठक करेंगे. इस बैठक में पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, जयंत पाटिल समेत कई पार्टी नेता शामिल होंगे.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘एनसीपी-कांग्रेस मिलकर मौजूदा स्थिति पर बात करेगी और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत काम करेगी. अगर कोई बात निकलती है तो बात आगे बढ़ेगी. हमें जानकारी मिली है कि कांग्रेस ने आज बैठक बुलाई है. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.’

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली स्थित सोनिया गांधी के घर पर होने वाली है. वहीं देवेंद्र फडणवीस के घर पर भाजपा कोर कमिटी की भी बैठक होने वाली है.

share & View comments