scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिशिवसेना ने बागियों को दिया अल्टीमेटम, पार्टी बैठक में शामिल न होने पर जा सकती है सदस्यता

शिवसेना ने बागियों को दिया अल्टीमेटम, पार्टी बैठक में शामिल न होने पर जा सकती है सदस्यता

शिवसेना के प्रमुख व्हिप सुनील प्रभु ने चिट्ठी जारी की है और आज शाम होने वाली पार्टी बैठक में सभी विधायकों को रहने के लिए कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी हलचल के बीच शिवसेना ने अपने विधायकों को चेतावनी देते हुए चिट्ठी लिखकर आज शाम होने वाली पार्टी बैठक में मौजूद रहने को कहा है.

पार्टी की बैठक शाम 5 बजे होनी है. विधायकों को चेतावनी ऐसे वक्त दी गई है जब शिवसेना नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि पार्टी के 40 से ज्यादा विधायक उनके साथ हैं.

शिवसेना के प्रमुख व्हिप सुनील प्रभु ने चिट्ठी जारी की है और आज शाम होने वाली पार्टी बैठक में सभी विधायकों को रहने के लिए कहा है.

पत्र के अनुसार अगर कोई इस बैठक में नहीं रहता है तो ये समझा जाएगा कि विधायक ने अपनी स्वेच्छा से पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है.

पत्र के अनुसार अगर कोई विधायक पार्टी बैठक में बिना किसी कारण और सूचना के मौजूद नहीं रहेगा तो उनकी सदस्यता को खत्म करने के कदम उठाए जाएंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शिवसेना के बागी नेता और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा विधायकों के साथ भाजपा शासित असम गए हैं.

बुधवार को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित भी हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने कहा कि इस बैठक में कैबिनेट के एजेंडा पर बात हुई न कि किसी राजनीतिक मसले पर.

वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार सुबह कहा था कि ‘सत्ता आ सकती है और जा सकती है. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, हम सत्ता में नहीं होंगे. लेकिन बीजेपी का सपना पूरा नहीं होने देंगे.’


यह भी पढ़ें: ‘सत्ता आ और जा सकती है, पार्टी की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर’- संजय राउत ने विधानसभा भंग करने के दिए संकेत


 

share & View comments