scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में बनी सरकार को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, आज रात ही सुनवाई करने की मांग

महाराष्ट्र में बनी सरकार को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, आज रात ही सुनवाई करने की मांग

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा नतीजे आने के बाद भी ऐसी स्थिति बनी थी. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में मामला गया था. मामले में मुख्य न्यायाधीश ने रात में सुनवाई की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शिवसेना ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है और आज रात ही इसपर सुनवाई करने की मांग की है. शिवसेना के साथ एनसीपी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.

देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ‘मनमानी और दुर्भावनापूर्ण फैसले’ के खिलाफ शिवसेना ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है.’

शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय में राज्यपाल के खिलाफ एक याचिका दायर की है.’

याचिका दायर होने के बाद मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे इस पर सुनवाई करेंगे. यह उनपर होगा कि वो इस मामले की सुनवाई कब करते हैं.

बता दें कि शनिवार शाम को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ललित होटल में विधायकों के साथ मुलाकात की. जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि शिवसेना सुप्रीम कोर्ट में पूरी राजनीतिक घटनाक्रम को ले जाएगी और याचिका दायर करेगी.

दूसरी तरफ एनसीपी नेताओं और विधायकों की भी बैठक जारी है. बैठक मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में हो रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस बैठक में एनसीपी के 56 विधायकों में से 42 शामिल हुए हैं.

शनिवार दिन में उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कांन्फ्रेंस की. शरद पवार ने कहा था कि उनके भतीजे ने जो भी किया है उसमें उनकी सहमति नहीं थी. वो उनका व्यक्तिगत फैसला था.

पवार ने कहा कि ये जो सरकार बनी है वो ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकेगी और हम फिर से राज्य को एक नई सरकार देंगे जैसा कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के बीच बात चल रही थी.

ठाकरे ने भी कहा था कि जो भी हुआ वो लोकतंत्र के खिलाफ है.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक विधानसभा नतीजे आने के बाद भी ऐसी स्थिति बनी थी. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में मामला गया था. मामले में मुख्य न्यायाधीश ने रात में सुनवाई की थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments