scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिशीला दीक्षित को दिल्ली में फिर मिली कांग्रेस की कमान

शीला दीक्षित को दिल्ली में फिर मिली कांग्रेस की कमान

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को गुरुवार को कांग्रेस की दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह अजय माकन की जगह लेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को गुरुवार को कांग्रेस की दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह अजय माकन की जगह लेंगी, जिन्होंने स्वास्थ्य ठीक न होने के आधार पर इस महीने की शुरुआत में पद छोड़ दिया था. पार्टी नेता पीसी चाको ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस की नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.’

पार्टी ने राजेश लिलोथिया, देवेंद्र यादव और हारून युसुफ को दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है.

वहीं अजय माकन ने ट्विट करके शीला दीक्षित को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि शीला दीक्षित जी को पुनः कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं! उनके अधीन मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला! मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम मोदी केजरीवाल सरकारों को विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।

गौरतलब है कि शीला दीक्षित लगातार दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए 15 साल दिल्ली में शासन कर चुकी हैं. कॉमन वेल्थ खेलों में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. केजरीवाल ने दिल्ली में लगातार भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया और इसी मुद्दे पर शीला दीक्षित के खिलाफ उन्हीं के निवार्चन क्षेत्र से लड़कर उन्हें हराया और दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गये. इसके बाद शीला दीक्षित की जगह किसी नये कांग्रेसी की तलाश थी, जिसके तहत अजय माकन को कमान दी गई थी, लेकिन उन्होंने भी हाल ही में इस्तीफा दे दिया था.

share & View comments