नई दिल्ली: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्होंने फसलों को हुए नुकसान और राज्य में बढ़ते कृषि संकट के मद्देनजर उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.
प्रधानमंत्री और पवार की यह मुलाकात महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच हुयी. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना के बीच बातचीत चल रही है.
सूत्रों के अनुसार शरद पवार की मोदी से इस मुलाकात पर कांग्रेस खुश नहीं है.
Delhi: Nationalist Congress Party (NCP) chief & MP Sharad Pawar met Prime Minister Narendra Modi at the Parliament today over issue of farmers in Maharashtra. The meeting is currently underway. (Earlier visuals of Sharad Pawar arriving at the chamber of PM Modi in the Parliament) pic.twitter.com/6irGFZldbR
— ANI (@ANI) November 20, 2019
पवार ने तीन पृष्ठों के एक ज्ञापन में कहा कि नासिक जिले में सोयाबीन, धान, मक्का, बाजरा और टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों की फसलें अंतिम चरण में थीं, लेकिन बेमौसम भारी बारिश से वे पूरी तरह बर्बाद हो गयीं.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों में नासिक के 44 किसानों ने आत्महत्या की है.
गौरतलब है कि संसद सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने शरद पवार की तारफी की थी.
वहीं इससे पहले रकांपा प्रमुख शरद पवार ने पीएम को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की व्यापकता के कारण, आपका तत्काल हस्तक्षेप अत्यधिक आवश्यक है. यदि आप बड़े पैमाने पर राहत के उपाय शुरू करने और संकटग्रस्त किसानों के दुखों को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाते हैं, तो मैं आभारी रहूंगा.
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को विश्वास जताया कि राज्य में अगले महीने तक उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने की तस्वीर अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी.
राज्य में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन है.
उन्होंने संवाददाताओं से बताया, ‘हम लोग सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. आगले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी और शिवसेना के नेतृत्व में दिसंबर तक सरकार बन जाएगी.’
राकांपा और कांग्रेस के बीच बुधवार को होने वाली बैठक के बारे में राउत से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के बीच सरकार बनाने के लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है और अब इस पर विराम लग जाएगा.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)