scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिचुनावी राज्य महाराष्ट्र में एक्शन मोड में शरद पवार, जोड़-तोड़ से भाजपा की बढ़ी चिंता

चुनावी राज्य महाराष्ट्र में एक्शन मोड में शरद पवार, जोड़-तोड़ से भाजपा की बढ़ी चिंता

शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि लंबे समय से भाजपा के साथ रहे नेताओं को अपनी पार्टी का यह सत्ता-लोलुप वाला रूप पसंद नहीं है. भाजपा इसे 'राजनीति का अभिन्न अंग' कहती है.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) राजनीतिक क्षेत्र में विलय और अधिग्रहण (एमएंडए) यानि जोड़-तोड़ की कुछ जोरदार गतिविधियां चला रही है. वह किसी न किसी कारण से प्रतिद्वंद्वी महायुति के असंतुष्ट नेताओं को अपने पाले में ला रही है और इस प्रक्रिया में प्रमुख क्षेत्रों में अपनी ताकत बढ़ा रही है.

पिछले चार महीनों में कम से कम सात नेता एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो चुके हैं. पार्टी को आधिकारिक तौर पर शरदचंद्र पवार के नाम से जाना जाता है. कम से कम दो और वरिष्ठ नेताओं- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हर्षवर्धन पाटिल और एनसीपी के रामराजे नाइक निंबालकर ने संकेत दिए हैं कि वे पवार की अगुवाई वाली पार्टी में जाने पर विचार कर सकते हैं.

शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी के अधिग्रहण ने भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है.

शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी में शामिल होने वाले कई नेता उन लोगों में से हैं जो अपनी पसंद के विधानसभा क्षेत्रों से टिकट पाने को लेकर अनिश्चित हैं, क्योंकि महायुति के भीतर, खासकर पूर्व प्रतिद्वंद्वी भाजपा और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है.

महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी शामिल हैं. 2023 में एनसीपी में तब विभाजन हुआ जब उसके अधिकांश विधायकों ने अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी के नेतृत्व में शरद पवार की अगुआई वाली पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी और सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गए.

राजनीतिक टिप्पणीकार हेमंत देसाई ने दिप्रिंट को बताया, “आम धारणा यह है कि इस साल लोकसभा चुनावों में जो पैटर्न देखने को मिला, वह राज्य विधानसभा चुनावों में भी जारी रह सकता है. इस लोकसभा चुनाव में शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहा और चुनाव के तुरंत बाद ही इसने महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा करना शुरू कर दिया.”

लोकसभा चुनाव में शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 10 पर चुनाव लड़ा और उनमें से आठ पर जीत हासिल की. ​​इसकी तुलना में, भाजपा ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और राज्य में नौ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल एक पर जीत हासिल की.​​

शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी में शामिल होने वाले नेता अविभाजित एनसीपी के पारंपरिक गढ़ पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा से हैं, जिससे पार्टी, उसके नेताओं और उसके कैडर में विभाजन के बाद इन क्षेत्रों में शरद पवार की अगुआई वाली पार्टी की ताकत बढ़ गई है.

शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि लोग उनकी पार्टी में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि बीजेपी खुद दलबदलुओं की पार्टी बन गई है.

उन्होंने कहा, “जो लोग बीजेपी के असली नेता हैं, वे भी परेशान हैं और उन्हें अपनी पार्टी का यह सत्ता-लोलुप वाला रूप पसंद नहीं है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना और एनसीपी को तोड़ दिया और अब अजित पवार बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं. इस बीच, बीजेपी का दूसरा नेतृत्व उग्र बयान दे रहा है जिसकी अजित पवार आलोचना कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं और अपना रुख स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने बगावत क्यों की और वे कैसे वापस आना चाहेंगे.

बीजेपी की हार, शरद पवार की जीत

जून से शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होने वाले सात लोगों में से पांच बीजेपी नेता थे, जिनके नाम समरजीत सिंह घाटगे, बापूसाहेब पठारे, सूर्यकांत पाटिल, सुधाकर भालेराव और माधवराव किन्हालकर हैं.

पुणे के वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पठारे पिछले मंगलवार को अपने बेटे के साथ शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए.

पठारे ने 2009 में अविभाजित एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में इसी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में जीत हासिल की थी.

हालांकि, 2014 में जब कोई गठबंधन नहीं था और सभी दलों ने अकेले चुनाव लड़ा था, तब वे सीट बरकरार नहीं रख पाए थे. अपनी हार के लिए स्थानीय गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराते हुए, वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो गए.

2019 में, भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक जगदीश मुलिक को फिर से वडगांव शेरी से उम्मीदवार के रूप में खड़ा करना पसंद किया, जिन्होंने 2014 में पठारे को हराया था.

हालांकि, मुलिक अविभाजित एनसीपी से चुनाव लड़ रहे सुनील टिंगरे से हार गए. टिंगरे अब अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ हैं, जो महायुति के भीतर सीट बंटवारे के हिस्से के रूप में एनसीपी के मौजूदा विधायकों वाली सभी सीटों को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, ऐसे में पठारे परिवार का भाजपा में भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है.

कोल्हापुर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले घाटगे को भी अपने निर्वाचन क्षेत्र कागल में इसी तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा था, जहां से उन्होंने 2019 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. वह अविभाजित एनसीपी के हसन मुश्रीफ से हार गए.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले घाटगे इस क्षेत्र से पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक थे और 2024 का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

हालांकि, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के भाजपा के साथ गठबंधन को देखते हुए, महायुति सरकार में कैबिनेट मंत्री मुश्रीफ की उम्मीदवारी एक संभावित बाधा थी.

बदलाव से पहले, घाटगे ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने फडणवीस, शरद पवार और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल के साथ चर्चा की है. उन्होंने कहा, “कागल की आजादी के लिए, जो भी निर्णय लेने की जरूरत है, समरजीत घाटगे उन्हें लेने के लिए तैयार हैं.”

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह, मराठवाड़ा के लातूर जिले के उदगीर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भालेराव ने भी भाजपा छोड़ दी, क्योंकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से एक मौजूदा विधायक है.

भालेराव ने 2009 और 2014 में लगातार दो बार उदगीर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. ​​2019 में, भाजपा ने उनकी जगह अनिल कांबले को टिकट दिया, जो अविभाजित एनसीपी के संजय बनसोड़े से हार गए. बनसोड़े अब अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से महायुति के मौजूदा विधायक हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांत पाटिल, जो 2014 में अविभाजित एनसीपी से भाजपा में शामिल हो गए थे, इस साल जून में लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद शरद पवार के नेतृत्व में लौटने वाले पहले लोगों में से थे. पाटिल ने पहले चार बार मराठवाड़ा क्षेत्र में हिंगोली-नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

पाटिल ने कथित तौर पर हिंगोली लोकसभा सीट से नामांकन की मांग की थी, जो सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खाते में चली गई. महायुति ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हाथों सीट गंवा दी.

पाटिल के दलबदल के एक महीने बाद, मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ से ताल्लुक रखने वाले किन्हालकर भी शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए और भाजपा के बदलते चरित्र की शिकायत करते हुए कहा कि यह वैसी पार्टी नहीं रही जैसी उनके शामिल होने के समय थी.

पुणे जिले के एक विधानसभा क्षेत्र इंदापुर में, भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल के समर्थकों ने इस महीने की शुरुआत में पोस्टर लगाए, जिसमें पाटिल से शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का चुनाव चिन्ह तुतारी अपनाने का आग्रह किया गया.

2019 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पाटिल के शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच पोस्टर सामने आए, जिसके बाद पिछले महीने दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई थी.

इंदापुर 2014 तक पाटिल का गढ़ रहा था, जब अविभाजित एनसीपी के दत्ता भरणे ने उन्हें हराया था. भरणे, जो अब अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ हैं, ने 2019 में फिर से सीट जीती.

अगस्त में अपनी जन संवाद यात्रा के दौरान, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इंदापुर सीट पर दावा पेश किया, जिससे पाटिल नाराज हो गए, जो महायुति के भीतर भी सीट पर नजर गड़ाए हुए हैं.

पाटिल ने इस महीने अपने समर्थकों से बात करते हुए कहा, “जब सीट बंटवारे पर चर्चा अभी तक नहीं हुई है, तो कोई भी सीट पर दावा कैसे कर सकता है? क्या यही महायुति धर्म है?”

उन्होंने कहा, “मुझे सभी से फोन आ रहे हैं, लेकिन मैंने किसी को भी हां नहीं कहा है.” उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इंदापुर विधानसभा क्षेत्र में बदलाव होने वाला है.

पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे का भाजपा में वापस जाने के बजाय शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ बने रहने का फैसला भी भाजपा की जीत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि खडसे की बहू रक्षा खडसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा हैं.

एकनाथ खडसे, जिनका देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेद रहा है, ने अक्टूबर 2020 में अपने बाहर निकलने के लिए सीधे तौर पर फडणवीस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा छोड़ दी. इसके बाद वे एनसीपी में शामिल हो गए और 2023 में एनसीपी के विभाजन के बाद शरद पवार के साथ रहे.

इस साल अप्रैल में एकनाथ खडसे ने भाजपा में वापसी के संकेत दिए थे.

हालांकि, इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा कि वह शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी में ही बने रहेंगे. जलगांव के इस कद्दावर नेता ने कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं ने उन्हें अपमानित किया है और अब उनके भाजपा में लौटने की कोई संभावना नहीं है.

भाजपा प्रवक्ता विश्वास पाठक ने कहा कि यह सब “राजनीति का हिस्सा है.”

उन्होंने कहा, “कुछ लोग को धैर्य नहीं होता है, इसलिए ऐसा होना तय है. उम्मीदवारों का चयन करते समय हम जीत की संभावना को सबसे अधिक महत्व देंगे. और जो लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें यह नहीं मानना ​​चाहिए कि उन्हें नामांकन नहीं मिलने वाला है, क्योंकि सीट बंटवारे और उम्मीदवार का चयन अभी भी लंबित है. बगावत होती रहती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में लोग पार्टी में वापस आए हैं और कई नए लोग भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.”

अजित पवार की NCP से स्थानीय दलबदल

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में दलबदल मुख्य रूप से अविभाजित एनसीपी के छोटे गढ़ों में प्रमुख स्थानीय नेताओं तक ही सीमित रहा है.

जुलाई में, पुणे जिले के अविभाजित एनसीपी के गढ़ पिंपरी चिंचवाड़ के एक प्रमुख नेता अजीत गव्हाने, क्षेत्र के 20 अन्य पूर्व पार्षदों के साथ अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी से शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए.

उन्होंने कहा कि उन्हें महायुति में भाजपा के साथ काम करना मुश्किल लग रहा था, क्योंकि पिंपरी चिंचवाड़ में भाजपा उनकी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी रही है.

अगस्त में, बारामती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदापुर से प्रवीण माने अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लोकसभा चुनाव अभियान को बीच में छोड़कर इस साल अप्रैल में अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद वापस शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में चले गए.

अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के एक और कद्दावर नेता, राज्य विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामराजे नाइक निंबालकर ने पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के माधा में दो भाजपा नेताओं के साथ मतभेदों के चलते शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल होने की धमकी दी थी.

लोकसभा चुनाव से पहले भी शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में कई नेता शामिल हुए थे, जिसका उन्हें चुनावों में फायदा मिला था. अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से बजरंग सोनावणे और नीलेश लंके जैसे नेता पार्टी में शामिल हुए और क्रमशः बीड और अहमदनगर में संसदीय सीटें जीतीं. इसी तरह, धैर्यशील मोहिते पाटिल ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ दी और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल हो गए और माधा से चुनाव जीता.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः शिंदे-BJP, ठाकरे-कांग्रेस और पवार — लोकसभा के नतीजों ने राज्य चुनावों से पहले किसका किया पलड़ा भारी


 

share & View comments