scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिशाहरुख खान 'राष्ट्र भक्त', वह स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आते हैं : कांग्रेस MP राजीव शुक्ला

शाहरुख खान ‘राष्ट्र भक्त’, वह स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आते हैं : कांग्रेस MP राजीव शुक्ला

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का यह बयान तब आया है जब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर विवाद चल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला अभिनेता शाहरुख खान के समर्थन में उतरे हैं और उन्होंने कहा कि खान वह स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं, वह ‘राष्ट्र भक्त’ हैं.

कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को कहा, ‘शाहरुख खान हमेशा सकारात्मक रहते हैं और वह स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आते हैं. वह एक ऐसे परिवार से आते हैं जो राष्ट्रवादी है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सही है. वह एक राष्ट्र भक्त हैं.’

इससे पहले, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 (केआईएफएफ) के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, खान ने बेशर्म रंग विवाद से संबंधित कुछ भी उल्लेख किए बिना इस बात पर जोर दिया कि नकारात्मकता ने सोशल मीडिया की खपत में वृद्धि की है, लेकिन उनके जैसे व्यक्ति इसे प्रभावित नहीं होंगे और बचे रहेंंगे. वे सकारात्मक बने रहें.

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि सिनेमा को अब और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. सोशल मीडिया अक्सर संकीर्ण दृष्टिकोण से प्रेरित होता है जो मानव स्वभाव को सीमित करता है…मैंने कहीं पढ़ा है कि नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है और इस तरह इसके व्यावसायिक मूल्य को भी बढ़ाती है.’ … इस तरह यह कलेक्टिव नैरेटिव को विभाजित करती है और इसे विनाशकारी बनाती है.

शाहरुख ने कहा था कि सिनेमा कहानियों को सबसे सरल रूप में बताकर मानव स्वभाव की कोमलता को उजागर करता है. यह हमें एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका देता है.

अपना भाषण समाप्त करने के बाद, शाहरुख ने लोगों से सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया.

शाहरुख ने कहा था, ‘कुछ दिनों से यहां आ नहीं पाए..आपसे मिल नहीं पाए. लेकिन अब दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिलकुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब के सब जिंदा हैं. और मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और आप और दुनिया के सभी सकारात्मक लोग जिंदा हैं.’

‘बेशरम रंग’ गाने को 12 दिसंबर को ऑनलाइन जारी किया गया था और जल्द ही इसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया.

जबकि कई लोगों ने पेप्पी ट्रैक को पसंद किया, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने भगवा और हरे रंग के परिधानों के इस्तेमाल पर ‘बेशरम रंग’ पर आपत्ति जताई.

इंदौर में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पठान और बेशर्म रंग गीत का विरोध भी किया और दीपिका और शाहरुख के पुतले जलाए.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गाने पर अपनी आपत्ति जाहिर की है.

मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘पहली नजर में गाने में कॉस्ट्यूम्स आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि फिल्म ‘पठान’ के गाने को गंदी मानसिकता के साथ शूट किया गया है.’

मिश्रा का बयान गाना रिलीज होने के दो दिन बाद आया है.


यह भी पढ़ें: अटल टनल को वाजपेयी ने मंजूरी दी तो सोनिया ने नींव रखी थी, मनाली-लेह कनेक्टर पर कांग्रेस-BJP में रार


 

share & View comments