scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिUP विधानसभा के बाहर सपा-कांग्रेस का प्रदर्शन- विशेष सत्र में लखीमपुर खीरी हिंसा, महंगाई पर चर्चा की मांग

UP विधानसभा के बाहर सपा-कांग्रेस का प्रदर्शन- विशेष सत्र में लखीमपुर खीरी हिंसा, महंगाई पर चर्चा की मांग

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने विशेष सत्र में लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा, महंगाई, किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए योगी सरकार का किया विरोध. इस दौरान सपा के विधायक महंगे सिलेंडर की तख्ती और काले गुब्बारे के साथ विरोध जताया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र से पहले सोमवार को सपा और कांग्रेस के विधायकों ने महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. सपा के विधायक इस हाथ में सिलेंडर की तख्ती और काले गुब्बारे लिए दिखे.

गौरतलब है कि विधानसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव तथा कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए एक दिन का विशेष सत्र आयोजित किया गया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि ‘हज़ार का सिलेंडर आज जनता को महंगा पड़ रहा है… बाइस के चुनाव में भाजपा को महँगा पड़ेगा.’

वहीं अखिलेश ने इससे पहले #NoMoreBJP के साथ एक ट्वीट में लिखा है, ‘अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता और ग़रीब जनता की गाड़ी-वाहनों का डीज़ल-पेट्रोल महँगा हो गया है. भाजपा ग़रीबों की जेब काट रही है और अमीरों की तिजोरियाँ भर रही है. आज पेट्रोल पंप भाजपा के लिए ‘पैसों के पंप’ बन गए हैं. भाजपा पैसों वालों की पार्टी थी, है और रहेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

#भाजपा_लाई_महंगे_दिन के साथ एक खबर को शेयर करते हुए प्रियंका ने ट्वीट लिखा है, ‘वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे. लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है.’

महंगे सिलेंडर की तख्ती और काले गुब्बारे के साथ धरना-प्रदर्शन

विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू होने से पहले सपा नेताओं ने सड़क पर और कांग्रेस के नेताओं ने विधानभवन प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया. सपा के विधायक और नेता महंगाई के खिलाफ पोस्टर और बैनर लिये थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे,वहीं कुछ नेताओं ने मंहगाई के विरोध में काले गुब्बारे भी उड़ाये.

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा सरकार मंहगाई को नहीं मानती, इस मामले पर सरकार चर्चा नहीं कर रही है, किसान परेशान हैं, आम आदमी परेशान है लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है. लखीमपुर खीरी मामले पर सरकार चर्चा नहीं कर रही है. कांग्रेस पार्टी किसानों और लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा चाहती है, लेकिन सरकार खामोश है.’

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले उपाध्यक्ष के पद का चुनाव केवल लोगों को गुमराह करने और लखीमपुर खीरी की घटना से ध्यान हटाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि जब तक लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा .

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निर्वाचन प्रक्रिया के बहिष्कार का फैसला किया है.

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा उपाध्यक्ष का चुनाव संसदीय परंपराओं को दरकिनार कर करा रही है. उपाध्यक्ष के चुनाव और विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के बारे में विपक्ष से कोई मशविरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि सरकार लखीमपुर की घटना पर सदन में चर्चा कराती.

वहीं, समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस विशेष सत्र का कोई औचित्य नहीं है. सदन के अंदर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन इसको सरकार ने चर्चा के बिंदु में शामिल नहीं किया है.

share & View comments