scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिप्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार, TMC बोली, ‘पका पकाया मामला’

प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार, TMC बोली, ‘पका पकाया मामला’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा में खर्च के बारे में गोखले द्वारा ट्वीट करने के खिलाफ गुजरात पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज किया था. इस हादसे में कम से कम 141 लोगों की मौत हो गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा है कि उनकी पार्टी के प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

तृणमूल सांसद और राज्यसभा में संसदीय नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा, ‘साकेत सोमवार रात 9 बजे नई दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी. जब वो हवाई अड्डे पर पहुंचे तो गुजरात पुलिस राजस्थान में उनका इंतजार कर रही थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.’

उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को सुबह 2 बजे उन्होंने अपनी मां को फोन किया और उन्हें बताया कि वे उन्हें अहमदाबाद ले जा रहे हैं. वह आज दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच जाएंगे. पुलिस ने उन्हें दो मिनट फोन करने दिया और फिर उनका फोन और सारा सामान जब्त कर लिया.’

गुजरात की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार गुजरात पुलिस ने पिछले हफ्ते आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह ट्वीट पीएम मोदी की मोरबी यात्रा में कथित तौर पर किए गए खर्च के बारे में था. गुजरात के मोरबी में पिछले अक्टूबर में एक सस्पेंशन ब्रिज के टूटने से नाबालिगों सहित 141 लोगों की मौत हो गई थी.

पिछले हफ्ते गोखले ने कथित तौर पर सूचना के अधिकार (RTI) के जवाब का हवाला देते हुए दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ घंटों के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च हुए. तृणमूल नेता ने कहा था कि मोरबी में पीएम के स्वागत, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी पर लगभग 5.5 करोड़ रुपये खर्च किया गए थे. उन्होंने लिखा, ‘इसकी तुलना में पीड़ितों को मुआवजे के रूप में केवल 4 लाख रुपये मिले थे.

हालांकि गुजरात की राज्य भाजपा इकाई ने तुरंत एक बयान जारी कर आरोपों का खंडन करते हुए इसे ‘फर्जी’ खबर बताया और दावा किया कि ऐसी कोई आरटीआई कभी दायर नहीं की गई थी.

भाजपा की गुजरात इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट को बताया कि पार्टी ने 1 दिसंबर को गोखले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

‘पका पकाया मामला’

तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं ने गोखले के खिलाफ दर्ज मामले को ‘पका पकाया मामला’  बताया. ओ ब्रायन ने अपने बयान में कहा, ‘मोरबी पुल ढहने पर साकेत के ट्वीट के बारे में अहमदाबाद साइबर सेल ने जबरदस्ती एक मामला बनाया. यह सब करके भी तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं कराया जा सकता. भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध को दूसरे स्तर पर ले जा रही है.‘

आरटीआई कार्यकर्ता गोखले पिछले साल अगस्त में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे.

यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ G20 बैठक में भाग लेने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. भारत इसी महीने G20 देशों के समूह की अध्यक्षता ग्रहण की है.

ममता बनर्जी दिल्ली में रहते हुए अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी और मंगलवार को राजस्थान के अजमेर शरीफ और पुष्कर के धार्मिक स्थलों का दौरा करने वाली हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया कि गोखले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार रात जयपुर पहुंचे थे.

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट को बताया, ‘गुजरात पुलिस हवाई अड्डे पर इंतजार कर थी और राजस्थान पुलिस सोई हुई थी. हम इस मामले को राजनीतिक और कानूनी रूप से उठाएंगे.’

(अनुवाद: ऋषभ राज)

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: राज्यों की आपसी लड़ाई और केंद्र के साथ बिगड़ते रिश्तों पर मोदी की चुप्पी आखिर क्या कहती है


share & View comments