scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतियुवक कांग्रेस चाहे रॉबर्ट लड़ें लोकसभा चुनाव, वाड्रा अभी जल्दबाजी में नहीं

युवक कांग्रेस चाहे रॉबर्ट लड़ें लोकसभा चुनाव, वाड्रा अभी जल्दबाजी में नहीं

मीडिया में रॉबर्ट वाड्रा के आगामी लोकसभा चुनाव लड़े जाने के मामला तूल पकड़ने पर उन्होंने कहा-चुनाव लड़ने की कोई जल्दबाजी नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: अगर रॉबर्ट वाड्रा के सोशल मीडिया पेज को ध्यान से देखें तो कुछ-कुछ ऐसे संकेत मिलते रहे हैं कि वह राजनीति में उतर सकते हैं. और यह संकेत तब और पुष्ट होते नजर आए जब उनके नाम का पोस्टर मुरादाबाद में लगाया गया, और उनका चुनाव लड़ने के लिए स्वागत भी किया गया है. पोस्टर मुरादाबाद युवक कांग्रेस की तरफ से लगाया गया है. हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने जल्दबाजी में चुनाव न लड़ने की बात कही है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ने या राजनीति में उतरने नहीं जा रहे हैं.

अब जब मीडिया और सोशल मीडिया में उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़े जाने का मामला तूल पकड़ने लगा तो रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हमें चुनाव लड़ने की कोई जल्दबाजी नहीं है.

उनसे सोमवार को पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, क्या वह राजनीति ज्वाइन करने वाले हैं? इसके जवाब में रॉबर्ट ने कहा कि पहले मैं अपने ऊपर लगाए गए आधारहीन आरोपों को निपटाने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन हां मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने इस ओर काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि लोगों को यह महसूस करने की जरूरत है कि मैं बदलाव कर सकता हूं और वह भी नियत समय के भीतर..

बता दें कि समय समय पर रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में उतरने की अटकलें पिछले काफी समय से लगाई जाती रही हैं. पिछले तीन-चार सालों में जिस तरह से वह सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं उससे यह अंदाजा और साफ हो जाता है. पिछले दिनों जब अचानक प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजनीति में प्रवेश किया है वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी महासचिव बनाई गई हैं और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका इस बीच इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट में रॉबर्ट के साथ चल रही पूछताछ में भी पहुंची. उसके बाद यह कयास और तेज हो गए हैं कि उनके पति और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट भी राजनीति में जल्द ही एंट्री ले सकते हैं.

मुरादाबाद में लगे पोस्टर

जिस तरह से मुरादाबाद में उनके राजनीति में प्रवेश और आगामी लोकसभा चुनाव लड़े जाने को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं अब इससे साफ हो गया है कि वह जल्द ही राजनीति में प्रवेश करेंगे. हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए रॉबर्ट ने संकेत दिया था कि वह राजनीति से जुड़ने को इच्छुक हैं और अब यूपी के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए पोस्टर पर कहा कि यह कार्यकर्ताओं की इच्छा है, और किसी को भी अपनी इच्छा व्यक्त करने की स्वतंत्रता है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को संकेत दिया कि वे सक्रिय राजनीति में उतर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ‘वर्षो में अर्जित किए गए अनुभव और सीख’ का ‘बेहतर इस्तेमाल’ किया जाना चाहिए. रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि ‘एक दशक से ज्यादा वक्त से विभिन्न सरकारों ने देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का प्रयोग कर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया है.’


यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा की रंगीन सोशल मीडिया प्रोफाइल, हमें उनके बारे में क्या बताती है


उन्होंने कहा, ‘देश के लोग अब असलियत समझ गए हैं और उन्हें पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. यही वजह है कि लोग उनके पास आकर सम्मान जता रहे हैं और उनके बेहतर भविष्य के लिए दुआ कर रहे हैं.’

वाड्रा ने कहा कि जिन लोगों की उन्होंने मदद की, उनसे बहुत कुछ सीखा और मजबूत बने. ‘केरल, नेपाल और अन्य स्थानों पर बाढ़ आपदा के दौरान मदद भेजना भी संतोषजनक और सीखने वाला अनुभव रहा.’ वाड्रा ने विभिन्न धर्मों के पूजा स्थलों की यात्रा भी की है साथ ही मंदिरों के बाहर भूखे लोगों को खाना भी खिलाया है. दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताना उन्हें बहुत पसंद है.

वाड्रा  कहते हैं कि उन्होंने खुद को कभी कानून से ऊपर नहीं समझा और दिल्ली व राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय के सामने जाना, कई घंटों की पूछताछ के दौरान हर नियम का हमेशा पालन किया.

‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसने जो भी भुगता उससे कुछ न कुछ सीखा. देश के विभिन्न हिस्सों में कैंपेनिंग करते, काम करते हुए, खास तौर पर उत्तर प्रदेश में, मुझे उन लोगों के लिए और अधिक काम करने की और जो भी थोड़ा बहुत मुझसे हो सके, वह करने की प्रेरणा मिली. मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया. ‘

वाड्रा ने कहा, ‘इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि एक बार मुझ पर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.’

(एआईएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments