नई दिल्ली: हाल ही कश्मीर में 370 को फिर से लागू करने के लिए कश्मीर में गुपकार डिक्लरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस कांग्रेस के शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निशाना साधा है. प्रसाद ने कहा कि कश्मीर में गुपकार डिक्लेरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस है, ये डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट कॉउन्सिल के इलेक्शन के लिए साथ चल रहे हैं.
प्रसाद ने कहा कि इसमें 10 पार्टियां हैं, जिसमे प्रमुख रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है और अब कांग्रेस भी उसमें आ रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुख्यमंत्री रह चुके लोग कह रहे हैं कि वे धारा 370 की बहाली के लिए चीन की मदद लेंगे. यह देश विरोधी गतिविधि है… सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को धारा 370 की बहाली पर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बतानी चाहिए.’
People who have been Chief Ministers are saying that they'll take help of China for restoration of Article 370. It is anti-national activity…Sonia Gandhi ji & Rahul Gandhi ji should clearly state their position on restoration of Article 370: Union Minister Ravi Shankar Prasad https://t.co/BcXzCtsyrF
— ANI (@ANI) November 16, 2020
उन्होंने कहा कि इनका एक निश्चित एजेंडा है कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना रद्द होना चाहिए और उसे फिर से लागू किया जाना चाहिए.
रविशंकर प्रासद में ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जैसे कुछ लोग तो इस सीमा तक चले गए कि उन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करवाने के लिए चीन की भी सहायता लेनी पड़ें तो हम लेंगे.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की दो क्रूर हकीकत हैं. भारत का बंटवारा हुआ, पाकिस्तान से शरणार्थी आए. जो कश्मीर में रह गए उनको वोट देने का अधिकार, मकान-जमीन लेने के अधिकार नहीं हैं. पर जो वहां से निकलकर पंजाब से आगे निकल गए वो प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री भी हो गए. कश्मीर की ये क्रूर नियति थी.
प्रसाद ने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम या हिंदू लड़की दिल्ली या किसी और जगह के लड़के से शादी करती तो उसके पास पिता की सम्पत्ति में कोई अधिकार नहीं बनता. हमने इसे बदल दिया और सम्पत्ति में उसके अधिकार को दिलाने का काम किया.