scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी के समर्थन में आए रजनीकांत और स्टालिन

राहुल गांधी के समर्थन में आए रजनीकांत और स्टालिन

रजनीकांत ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में जीत सिर्फ मोदी की हुई है.

Text Size:

चेन्नई: राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने के लिए मनाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में रजनीकांत और स्टालिन शामिल हो गए हैं. अभिनेता-राजनेता रजनीकांत ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के परिणाम को एक व्यक्ति विशेष की जीत बताया, जो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की हार जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है.

यहां पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में जीत सिर्फ मोदी की हुई है.रजनीकांत ने यह भी कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के बाद ‘मोदी ही हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले करिश्माई नेता हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु में मोदी-विरोधी लहर थी और विभिन्न औद्योगिक परियोजनाएं, जिन्हें लागू किए जाने की योजना बनाई जा रही है, के खिलाफ मुहिम चलाए जाने की वजह से राज्य में भारतीय जनता पार्टी को हार नसीब हुई.

उनके मुताबिक, राहुल गांधी को अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए. रजनीकांत ने कहा कि चुनाव के दौरान राहुल ने खुद तो मजबूती से लड़े, कोई कसर नहीं छोड़ी. मगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने समन्वित तरीके से काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा न दें राहुल : स्टालिन

द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह अपने पद से इस्तीफा न दें.

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि स्टालिन ने राहुल गांधी से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने भले ही चुनाव नहीं जीता, लेकिन लोगों का दिल जीता है. राहुल ने अपनी तरफ से स्टालिन को तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन की भारी जीत के लिए बधाई दी.कांग्रेस नेता व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी स्टालिन को बधाई दी.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

share & View comments