scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराजस्थान कांग्रेस में मचा घमासान: सोनिया के निर्देश पर माकन और सुरजेवाला जाएंगे जयपुर, विधायकों से करेंगे बात

राजस्थान कांग्रेस में मचा घमासान: सोनिया के निर्देश पर माकन और सुरजेवाला जाएंगे जयपुर, विधायकों से करेंगे बात

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. सीएम हाउस में बैठक सुबह 10.30 बजे होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मतभेद खुलकर सामने आ गए है. राज्य में मचे घमासान को थामने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मैदान में आ गई हैं.सोनिया गांधी ने तीन कांग्रेस नेताओं को जयपुर भेजने का निर्णय लिया है.

हाइकमान के निर्देश पर अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर जाएंगे. ये तीनों नेता पार्टी के सभी विधायकों से चर्चा करेंगे. सभी नेता रविवार रात ही जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

इधर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है.

सूत्रों ने बताया कि बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है.मुख्यमंत्री रविवार रात को पार्टी के विधायकों और पार्टी को समर्थन दे रही अन्य पार्टियों के विधायकों के साथ राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे.

जानकारी के अनुसार, इस बीच सचिन पायलट भी रविवार रात ही जयपुर पहुंच सकते है. वे कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षकों से चर्चा करेंगे और कल विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.

सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस के 30 विधायक और निर्दलीय विधायक समर्थन कर रहे है.

राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाराज होने की वजह विधायकों की खरीद फरोख्त में मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का नोटिस दिया जा रहा है. इस मामले में उनसे पूछताछ भी की जानी है. हालांकि, इस मामले में सीएम अशोक गहलोत समेत अन्य मंत्रियों को भी नोटिस भेजा है.

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा,’यह साजिश बीजेपी ने रची है और वे एक साल से इसमें लगे हुए थे. राजस्‍थान के सभी कांग्रेस विधायक एक साथ काम करेंगे.’

पांडे ने आगे कहा, ‘राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. हमने कांग्रेस के विधायकों से बात की और इसके बाद उनमें से कई दिल्ली से जयपुर वापस आ गए हैं.’


य़ह भी पढ़ें: राजस्थान की गहलोत सरकार में उठापटक, समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट


पायलट को दरकिनार करने पर सिंधिया दुखी

कभी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

सिंधिया ने ट्वीट किया,’मैं यह देखकर दुखी हूं कि मेरे साथी रहे सचिन पायलट को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार किए जाने के साथ ही सताया जा रहा है.यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी में क्षमता और प्रतिभा को बहुत कम अहमियत दी जाती है.’

वहीं, राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने चिंता व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा,’अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं, क्या घोड़ों के अस्तबल से निकलने के बाद ही हम जागेंगे?’

कांग्रेस पर भाजपा हुई हमलावर

राज्य की सरकार पर गहराते संकट के बीच भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ओम माथुर ने लिखा,’ जहां हरियाली होगी, वहीं कुलाचें भरने का मजा है.सूखे में खुर टूट जाते हैं.’

भाजपा सांसद ओम माथुर ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे ज्यादा दुरुपयोग कांग्रेस ने किया.राजस्थान सरकार असफलता छिपाने के लिए अपने घर के कूड़े को दूसरों पर ना डाले. सीएम गहलोत से तो बिल्कुल ऐसी उम्मीद नहीं थी. आपसी लड़ाई में भाजपा के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाना बंद करें.

share & View comments