scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिसंसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर राहुल ने BJP को घेरा, कहा- बेरोजगारी, महंगाई का नतीजा है घटना

संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर राहुल ने BJP को घेरा, कहा- बेरोजगारी, महंगाई का नतीजा है घटना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि यह विपक्ष के लोग नहीं थे, बल्कि दिल्ली पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताकर इस घटना का राजनीतीकरण किया.

Text Size:

नई दिल्ली : संसद की सुरक्षा उल्लंघन की घटना के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि यह घटना ‘बेरोजगारी’ और ‘महंगाई’ का नतीजा है.

 

 

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने कहा, “यह (सुरक्षा उल्लंघन) क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. मेरा मानना है कि यह घटना बेरोजगारी और महंगाई का सीधा नतीजा थी.”

इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि यह विपक्ष के लोग नहीं थे, बल्कि दिल्ली पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताकर इस घटना का राजनीतिकरण किया.

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में एआईसीसी मुख्यालय में एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस, जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रिपोर्ट करती है, ने 13 दिसंबर, बुधवार को सुरक्षा उल्लंघन को आतंकवादी हमला कहा.

शनिवार को मीडिया ब्रीफिंग में वेणुगोपाल ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने इसे (संसद सुरक्षा उल्लंघन) एक आतंकवादी हमला कहा. यह केंद्रीय गृहमंत्री के अधीन है, है ना? हमने (विपक्षी सदस्यों ने) इस घटना का राजनीतिकरण नहीं किया, हमने इसे आतंकवादी हमला नहीं कहा. हमने केवल सरकार की ओर से सुरक्षा में हुई भारी चूक पर अपनी चिंताओं को सामने रखा.”

सामूहिक गलत आचरण के आधार पर संसद से 13 कांग्रेस सांसदों के निलंबन पर सवाल उठाते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, “आप (केंद्र) लोगों ने हमें बताया था कि यह (नई संसद) इमारत दुनिया में सबसे सुरक्षित जगह होगी. और, क्या हुआ, उस दूसरे दिन, जो कि सुरक्षा में ढील के कारण था. सदस्यों (विपक्ष में) को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दंडित किया जा रहा है. 14 (विपक्ष) सांसदों को किन कारणों से निलंबित किया गया है?”

13 कांग्रेस सांसदों के साथ तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन को भी राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र के बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मास्टरमाइंड ललित झा ने खुलासा किया कि सभी आरोपी कई बार मिले और साजिश रची.

कोर्ट के समक्ष झा को पेश करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, ललित ने खुद के साथ आरोपियों का खुलासा किया है, वे देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे ताकि वे अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए सरकार को मजबूर कर सकें.

पटियाला हाउस कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सभी चारों आरोपियों नीलम, अमोल, सागर शर्मा और मनोरंजन को सुरक्षा उल्लंघन से जुड़ी गिरफ्तारी को लेकर न्यायिक हिरासत 7 दिनों तक बढ़ा दी है.


यह भी पढे़ं : DDA दिल्ली विनाश प्राधिकरण बन गया है और हम इसका वर्चस्व तोड़ने वाले बाजार की तारीफ क्यों करते हैं


 

share & View comments