scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिभारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त- राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं

भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त- राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर बीच में दिल्ली नहीं आएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, सूत्रों ने मंगलवार कहा.

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर बीच में दिल्ली नहीं आएंगे. अभी यात्रा केरल में है और 29 सितम्बर को यह कर्नाटक में प्रवेश करेगी. नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 30 सितम्बर है.

इससे पहले आज कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा के केरल के चरण में हिस्सा ले रहे हैं पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलाने पर दिल्ली पहुंचे.

वेणुगोपाल के करीबी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने उन्हें एक बैठक के लिए दिल्ली आने के लिए कहा जो ‘संगठनात्मक मामलों का सख्त हिस्सा है.’

वह राहुल गांधी के साथ केरल के जिले अलपुझा में थे. यह पहली बार है जब वह 7 सितम्बर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा को बीच में छोड़ दिए. आज यात्रा 13वें दिन में प्रवेश कर गई है.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर को सोमवार को सोनिया गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव में लड़ने की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद यह बात सामने आई है.

थरूर ने यहां अंतरिम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्हें मंजूरी दी थी.

सूत्रों के मुताबिक, थरूर ने बैठक के दौरान पार्टी में ‘आंतरिक लोकतंत्र’ को मजबूत बनाने के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.

सोनिया गांधी ने जवाब में, तिरुवनंतपुरम के सांसद को अपनी सहमति देते हुए कहा कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है.

अशोक गहलोत, जिन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता है, और शशि थरूर का भी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी मिल गई है और राहुल गांधी के नहीं करने का फैसला करने की स्थिति में पार्टी प्रमुख के पद के लिए शीर्ष संभावित दावेदार के रूप में उभरे हैं.

इस अटकल के बीच कि अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ सकते हैं, जिसके लिए चुनाव अगले महीने होने वाले हैं, राजस्थान के मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह अपने स्वयं के नामांकन के बजाय ‘राहुल गांधी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं’.

यह गहलोत के 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए एक प्रमुख विकल्प होने की चर्चा के बीच आया है, जिसका परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.

इस बीच, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्य इकाइयों ने पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से पार्टी का अध्यक्ष बनने का आग्रह किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है, जिसका परिणाम 19 अक्टूबर को मतदान के दो दिन बाद घोषित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा- ‘राहुल, प्रियंका के पास वरिष्ठ नेताओं के लिए समय नहीं है’


 

share & View comments