scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी ने 'बुलडोजर कार्रवाई' को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'यह संविधान का हनन है'

राहुल गांधी ने ‘बुलडोजर कार्रवाई’ को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘यह संविधान का हनन है’

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी, मंदी निकट है. बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे. नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिए.’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार द्वारा बुलडोजर कार्रवाई को संविधान का हनन बताया. साथ ही उन्होंने इसे गरीबों और अल्पसंख्यकों का स्टेट स्पॉन्सर्ड टारगेट करार दिया.

राहुल ने ट्वीट किया,’यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों का स्टेट स्पॉन्सर्ड टारगेट है. बीजेपी को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए.’

राहुल ने एक ट्वीट किया जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘नफरत के बुलडोजर’ को रोका जाए और एनर्जा प्लांट्स को शुरू किया जाए.

उन्होंने उस खबर को साझा करते हुए देश में कथित तौर पर कोयले की कमी होने का मुद्दा उठाया जिसमें दावा किया गया है कि ऊर्जा संयंत्रों में कोयले का भंडार कम हो गया है.

राहुल ने ट्वीट किया, ‘आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी, मंदी निकट है. बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे. नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिए.’

जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर से की जा रही कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहांगीरपुरी में रोकी गई MCD की बुलडोजर कार्रवाई


share & View comments