scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमराजनीतिसांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी ने कहा- लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश, विपक्ष ने निकाला मार्च

सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी ने कहा- लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश, विपक्ष ने निकाला मार्च

राहुल गांधी ने कहा- संसद में एक के बाद एक बिल पास होता जा रहा है. यह संसद को चलाने का तरीका नहीं है. हम लोगों को राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को उठाने की इजाजत नहीं जाती है. यह लोकतंत्र की हत्या है.

Text Size:

नई दिल्लीः राज्य सभा से 12 सांसदों को निलंबित किए जाने का मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को इसके विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टी के सांसदों ने पार्लियामेंट से लेकर विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला और 12 सांसदों के निलंबन को निरस्त करने की मांग की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्लियामेंट में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी पार्टियों के इस विरोध प्रदर्शन से जुड़े. इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत भी उनके साथ खड़े नज़र आए.

राहुल गांधी ने 12 सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोगों के आवाज़ को दबाने की पहचान है. उनकी आवाज़ को दबाया जा रहा है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. संसद में हमें महत्त्वपूर्ण मुद्दों चर्चा करने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

संसद में एक के बाद एक बिल पास होता जा रहा है. यह संसद को चलाने का तरीका नहीं है. पीएम संसद में नहीं आते हैं. हम लोगों को राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को उठाने की इजाजत नहीं जाती है. यह लोकतंत्र की हत्या है.

बता दें कि राज्य सभा में नारेबाज़ी के चलते कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. राज्य सभा के सभापति एम वैंकैया नायडू ने कहा था कि संसद की गरिमा को बनाए रखें. असंसदीय व्यवहार से काम नहीं चल सकता.


यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के राज में बिल पास करने की फैक्ट्री बन गई है संसद, विपक्षी सांसदों का निलंबन इसे साबित करता है


 

share & View comments