scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति'राहुल गांधी ने यूरोप, अमेरिका को भारत में दखल देने की मांग की', BJP ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला

‘राहुल गांधी ने यूरोप, अमेरिका को भारत में दखल देने की मांग की’, BJP ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला

राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका भारत में लोकतंत्र बहाल करने के लिए पर्याप्त नहीं कर रहे क्योंकि उन्हें देश से व्यापार और पैसा मिल रहा है. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि कैसे देश में विभिन्न संस्थान खतरे में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद, जहां उन्होंने भारत में लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप की मांग की, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वायनाड के सांसद पर निशाना साधा और उन पर विदेशी भूमि से देश और इसके लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि राहुल गांधी ने विदेशी भूमि से भारत की इस आम सहमति की भावना को चोट पहुंचाने की कोशिश की है कि कोई भी विदेशी देश भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा.’

प्रसाद ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राहुल गांधी के बयान पर पार्टी के पक्ष को साफ करने की अपील की, जिसमें उन्होंने भारतीय में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अमेरिका और यूरोप के दखल की मांग की. भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को विदेशी धरती से शर्मशार करने की कोशिश की.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने लंदन में अपने लेक्चर भारत की राजनीति, संसद, न्यायिक व्यवस्था, रणनीतिक सुरक्षा और इसको लोगों का मजाक बनाया है. हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछते हैं कि अगर आप महसूस करते हैं कि आप कांग्रेस के चुने हुए अध्यक्ष हैं तो क्या आप ‘अमेरिका और यूरोप को भारत में लोकतंत्र बहाल करने के लिए दखल देने’ के उनके गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक बयान का समर्थन करते हैं?’ अगर आप राहुल गांधी के बयान का समर्थन नहीं करते तो इसे खारिज करें.’

भाजपा नेता की यह टिप्पणी राहुल गांधी के यूके उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा, ‘क्यों लोकतंत्र के रक्षक यूरोप और अमेरिका इस बात से बेखबर रहे कि भारत में लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा कैसे बर्बाद किया गया है?’

बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ‘अराजकतावदी और माओवादी तत्वों’ के प्रभाव में हैं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए प्रसाद ने सवाल किया, ‘सोनिया गांधी जी, बीजेपी आप से आग्रह करना चाहती है कि आप अपना पक्ष साफ करें- भारत में लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिका और यूरोप से हस्तक्षेप की मांग करने वाले अपने बेटे के इस बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान के सामने आप कहां खड़ी हैं?’

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी के बयान को ‘बेहद गैरजिम्मेदाराना’ और ‘शर्मनाक’ करार दिया.

प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी जी, आप विदेशी धरती से भारत को बदनाम करना बंद कीजिए. अगर देश आपको बार-बार हराता है तो विदेश से इस पर गुस्सा मत निकालिए.’

वायनाड से सांसद का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर उनके बयान पर पलटवार करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘संघ ने देश की महान सेवा की है. यह देश के लिए समर्पित है. नेहरू जी आरएसएस की आलोचना करते रहते थे, इंदिरा भी करती थीं, राजीव गांधी भी करते थे और राहुल भी आरएसएस की आलोचना करते हैं. संघ कहां पहुंच गया और आप कहां पहुंच गए?’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के चैथम हाउस में एक बातचीत में आरएसएस को एक ‘कट्टरपंथी’ और ‘फासीवादी’ संगठन करार दिया और आरोप लगाया कि इसने भारत के लगभग सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.

उन्होंने कहा, ‘भारत में लोकतांत्रिक लड़ाई की प्रकृति पूरी तरह से बदल गई है और इसका कारण यह है कि आरएसएस नामक एक संगठन – एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन ने मूलरूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यूरोप और अमेरिका भारत में लोकतंत्र बहाल करने के लिए पर्याप्त नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें देश से व्यापार और पैसा मिल रहा है. कांग्रेस नेता ने यह भी उल्लेख किया कि कैसे देश में विभिन्न संस्थान खतरे में हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ‘इसने मुझे झकझोर दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं. प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं.’

share & View comments