scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिरक्षा मंत्री पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, महिला आयोग ने मांगा जवाब

रक्षा मंत्री पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, महिला आयोग ने मांगा जवाब

राहुल गांधी ने एक रैली में रक्षा मंत्री पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए अपने बयान से मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने एक रैली में राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार का घेराव करते हुए रक्षा मंत्री पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसपर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

क्या कहा था राहुल ने

राहुल गांधी ने जयपुर में किसानों की एक रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री ने अपना बचाव करने के लिए एक महिला का सहारा लिया था. वह अपना बचाव खुद नहीं कर सकते. राहुल ने कहा, ‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए. मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए. ढाई घंटे तक महिला उनकी रक्षा नहीं कर सकी. मैंने तो सीधा सा सवाल किया था, जिसका हां या ना में उत्तर था, लेकिन वह उत्तर नहीं दें सकीं. ’

इसके बाद बुधवार देर शाम राहुल ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘बातें न घुमाइए, मर्द बनिए और मेरे सवालों का जवाब दीजिए.’

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राहुल गांधी की इन दोनों टिप्पणीयों पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से उनके किए ट्वीट पर स्पष्टीकरण मांगा है. उनका यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लैंगिक असमानता से भरा तथा महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित था. उन्हें यह बताना होगा कि उनके कहने का क्या मतलब है जब वह एक महिला के बारे में बात कर रहे थे.’

मोदी ने किया था पलटवार

राहुल गांधी के आए बयान के कुछ घंटों बाद आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर देश की महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया.

मोदी ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा, ‘वे एक महिला रक्षा मंत्री का अपमान करने पर उतारू हो गए हैं. यह देश की महिलाओं का अपमान है.’

share & View comments