scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिभाजपा को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे: राहुल गांधी

भाजपा को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे: राहुल गांधी

राहुल ने कहा, 'हम भाजपा को उसकी जगह दिखाएंगे और चुनाव में हराएंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जाए.'

Text Size:

मोहाली: भाजपा पर न्यायपालिका, सेना और मीडिया जैसे संस्थानों की विश्वसनीयता को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहाली में कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को 2019 के आम चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. राहुल ने चंडीगढ़ से सटे पंजाब के इस शहर में कहा, ‘हम भाजपा को उसकी जगह दिखाएंगे और चुनाव में हराएंगे. 2019 में हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जाए.’

राहुल यहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के साथ समाचार पत्र नवजीवन को फिर से लांच करने के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लेने आए थे.

भाजपा और मोदी सरकार पर बरसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में डर का एक माहौल बनाया गया और मीडिया को भी दबाने की कोशिश की गई है.

राहुल ने कहा, ‘मीडिया को भी डराया जा रहा है, दबाया जा रहा है. मीडिया केवल वही कहती है, जो शक्तिशाली लोग सुनना चाहते हैं. ऐसे माहौल में ‘नवजीवन’ एक स्वतंत्र आवाज बनेगा. यह अखबार कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना कर सकता है.’

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश खुले तौर पर कह रहे हैं कि उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा है. सेना के जनरल कह रहे हैं कि मोदी सेना का दुरुपयोग कर रहे हैं और चुनाव आयोग को भी दबाया जा रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल ने कहा, ‘हम इन संस्थानों की रक्षा के लिए लड़ेंगे. हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के जैसे नहीं हैं.’

उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तासीन लोग मीडिया को बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दे नहीं उठाने दे रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने यह दिखाया कि कैसे विनम्रता और सम्मान के साथ नेतृत्व किया जाता है.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (मनमोहन) विश्व के नेताओं को बताया कि कैसे काम किया जाता है. वह ब्रह्मांड के गौरव हैं.’

‘नवजीवन’ कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार का हिंदी संस्करण है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस शासित पंजाब में हुए इस समारोह में भाग नहीं लिया.

share & View comments