scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिपंजाब की AAP सरकार ने 31 दिसंबर तक के 2 किलोवाट बिजली के बिल माफ किए

पंजाब की AAP सरकार ने 31 दिसंबर तक के 2 किलोवाट बिजली के बिल माफ किए

सीएम भगवंत मान ने कहा 1 जुलाई, 2022 से पंजाब के हर घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली होगी- 2 महीने के लिए 600 यूनिट.

Text Size:

पंजाब: पंजाब सरकार ने शनिवार को दो किलोवाट तक बिजली के भार वाले परिवारों के 31 दिसंबर, 2021 तक के पुराने बिजली बिलों का बकाया माफ कर दिया है.

पंजाब सरकार ने शनिवार को 31 दिसंबर, 2021 तक के पुराने बिजली बिलों को माफ कर दिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज इस बात पर प्रकाश डाला कि 1 जुलाई, 2022 से पंजाब के हर घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली होगी- 2 महीने के लिए 600 यूनिट.

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘1 जुलाई, 2022 से, पंजाब के हर घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली होगी – दो महीने के लिए 600 यूनिट. पिछड़ी जाति, गरीबी रेखा से नीचे के घरों और स्वतंत्रता सेनानियों को पहले 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उन्हें भी 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी.’

मान ने कहा, ‘जिन घरों में 2 महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत होती है, उदाहरण के लिए – 640 यूनिट या 645 यूनिट – उन्हें केवल अतिरिक्त 40 या 45 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार दो किलोवाट तक बिजली लोड का बकाया रखने वाले परिवारों के 31 दिसंबर, 2021 तक के पुराने बिजली बिलों माफ कर रही है.

उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन उनमें कोई सच्चाई नहीं है. मान ने कहा, ‘किसानों को खेती के लिए सब्सिडी वाली बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी.’

16 मार्च को आप नेता भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पंजाब के शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.

मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले भाषण में, मान ने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दों को दूर करने के लिए काम करेगी.

share & View comments