scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिसोनिया गांधी के कहने पर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

सोनिया गांधी के कहने पर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर. इन पांच राज्यो में मिली हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्धू ने इस्तीफा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा.

सिद्धू ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, ‘जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है.’

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे पत्र में लिखा, ‘मैं अध्यक्ष (पीपीसीसी) के पद से इस्तीफा देता हूं.’

सोनिया गांधी ने मांगा था इस्तीफा

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर. इन पांच राज्यो में मिली हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी के इस निर्देश के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने त्यागपत्र की घोषणा कर दी थी.

दरअसल, पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (आप) से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और उसे सिर्फ 18 सीट मिलीं. पंजाब में ‘आप’ ने राज्य विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की.

सिद्धू को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने 6,750 मतों के अंतर से हराया था. सिद्धू पिछले साल जुलाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष बने थे.


यह भी पढ़े: ‘मास्टरजी का बेटा’, स्टैंड-अप स्टार से लेकर ‘पेगवंत’ तक: कॉलेज ड्रॉपआउट भगवंत मान कैसे बने पंजाब के CM


share & View comments