नई दिल्ली : लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस से पंजाब के मुख्यमंत्री चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी होंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कहा कि गरीब घर का सीएम चाहिए, जो गरीबी को समझे, जो पंजाब को समझे, क्योंकि पंजाब को उस व्यक्ति की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल फैसला था, लेकिन पंजाब के लोगों और कार्यकर्ता ने इसे आसान बना दिया.
Charanjit Singh Channi will be the Congress' chief ministerial candidate for the upcoming Punjab Assembly elections: Rahul Gandhi in Ludhiana pic.twitter.com/KW0aQ8wcpT
— ANI (@ANI) February 6, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी मुख्यमंत्री बने, उनमें अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, ‘ये बहुत बड़ी लड़ाई है जो मैं अकेला नहीं लड़ सकता। न मेरे पास पैसा है, न इतनी हिम्मत है. हिम्मत भी पंजाब के लोग देंगे, सब कुछ पंजाब के लोग करेंगे.’
I thank everyone. This is a big battle which I can't fight alone. I don't have the money, courage to fight it. The people of Punjab will fight this battle: Punjab CM Charanjit Singh Channi after he was announced as Congress' CM face for the #PunjabElections2022 pic.twitter.com/7yC8xxzbyy
— ANI (@ANI) February 6, 2022
नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली में कहा कि 13 साल बीजेपी ने मेरा सिर्फ प्रचार कराने में इस्तेमाल किया और कांग्रेस ने मुझे 4 साल में ही पंजाब का प्रधान बना दिया. राहुल जी आपका धन्यवाद, मुझे बस आपका प्यार चाहिए और कांग्रेस की मजबूती चाहिए.
Nothing great was ever achieved without an act of decision …. Warm welcome to our leading light Rahul Ji , who comes to give clarity to Punjab …. All will abide by his decision !!!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 6, 2022
लुधियाना में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है.अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया को खत्म कर दूंगा, लोगों के जीवन में सुधार करूंगा. सत्ता नहीं मिली तो आप जिसे भी सीएम बनाएं, उसके साथ मुस्कुराकर चलूंगा.
आपको बता दें कि हाल में जिन राज्यों में चुनाव हैं, उनमें से पंजाब एकलौता राज्य है, जहां पर कांग्रेस सत्ता में है.