नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा राजनीतिक तौर पर गर्माया हुआ है. इस बीच सीएम चन्नी ने एक वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा किसी भी चूक से इनकार किया है और कहा कि पीएम कहें तो उनके लिए महामृत्युंजय का जाप करवा दें.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, ‘अब तो मैं कहते-कहते थक गया हूं कि क्या सेक्योरिटी थ्रेट हुआ था प्रधानमंत्री जी. मैं महामृत्युंजय का पाठ करवा देता हूं अगर बीमारी है कोई.’
वह आगे कहते हैं कि, ‘अरे क्या बात कर रहे हो आप? कहां थ्रेट था. एक किलोमीटर तक कोई प्रदर्शनकारी नहीं था, प्रधानमंत्री के पास. जहां प्रधानमंत्री आते हैं 6 हजार सेक्योरिटी कर्मी उनके आ जाते हैं. आईबी है, एसपीजी है. सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है हमारा उसके प्रधानमंत्री हैं, क्या खतरा हो सकता है उनको.’
CM चन्नी ने सुरक्षा चूक को बताया था ‘घटिया नौटंकी’, कहा-‘PM मोदी लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार को गिराना चाहते हैं’
वहीं दो दिन पहले पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को सीएम चन्नी ने इसे ‘जान को खतरे की नौटंकी’ करार देते हुए आरोप लगाया था कि वह राज्य में ‘लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को गिराने’ की कोशिश कर रहे हैं.
चन्नी ने कहा था कि प्रधानमंत्री देश के एक सम्मानित नेता हैं लेकिन उनके कद के नेता को इस तरह की ‘घटिया नौटंकी’ में शामिल होना शोभा नहीं देता.
मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि मोदी की जान को कोई खतरा नहीं है और उन्होंने बुधवार को फिरोजपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली में लोगों की संख्या कम होने के कारण अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.
उन्होंने कहा था कि रैली स्थल पर खाली कुर्सियों के कारण प्रधानमंत्री ‘सुरक्षा खतरे के तुच्छ कारण’ का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी वापस चले गए.
चन्नी ने आरोप लगाया था कि जिस ‘झूठे बहाने’ पर प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा रद्द की, वह ‘पंजाब को बदनाम करने और राज्य में लोकतंत्र की हत्या करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है जैसा कि पूर्व में जम्मू और कश्मीर में किया गया.’