scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमराजनीतिविधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सोमवार को एक हफ्ते के दौरे पर लखनऊ आ सकती हैं प्रियंका गांधी

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सोमवार को एक हफ्ते के दौरे पर लखनऊ आ सकती हैं प्रियंका गांधी

सूत्रों के मुताबिक वह पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लंबी मीटिंग करेंगी. साथ ही चुनावों की तैयारियों के बारे में भी उनसे जानकारी लेंगी. इससे पहले 13 सिंतबर को वे प्रदेश के 5 दिन के दौरे पर थीं.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को एक हफ्ते के दौरे पर लखनऊ आ सकती हैं.

सूत्रों के मुताबिक वह पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लंबी मीटिंग करेंगी. साथ ही चुनावों की तैयारियों के बारे में भी उनसे जानकारी लेंगी. इससे पहले 13 सिंतबर को वे प्रदेश के 5 दिन के दौरे पर थीं.

प्रियंका गांधी 9 सितंबर को लखनऊ गई थीं. वह गोखले मार्ग पर स्थित कौल निवास पर रुकी थीं. राय बरेली में वह दो दिन रुकी थीं. इसके अलावा वह अमेठी के टोडरपुर में 12 सितंबर को गई थीं, जहां दीवार ढहने की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इस दौरान टिकट वितरण को लेकर भी फैसले लिए गए थे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत हुई थी. बीजेपी ने 312 सीटें जीती थीं और पार्टी को 39.67 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी को 47 सीटें, बीएसपी को 19 सीटें और कांग्रेस को महज़ सात सीटें मिली थीं.


यह भी पढ़ेंः UP विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया


 

share & View comments