नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने और संगठन की गतिविधियों में तेजी लाने के मद्दनेजर सोमवार को प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी.
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी.
इससे पहले रविवार को प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बैठक की थी. बघेल के उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है.
असम विधानसभा चुनाव में अपनी टीम के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बूथ प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की.
बता दे कि इस शनिवार को क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर यूपी सरकार की आलोचना की थी. उन्होनें एक महिला को नामांकन करने से रोके जाने और अभद्रता किए जाने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया था. उन्होने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें लोग महिला के साथ अभद्रता करते हुए दिख रहे हैं.
ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘कुछ दिन पहले एक बलात्कर पीड़िता ने एक बीजेपी विधायक के खिलाफ आवाज़ उठाने की कोशिश की थी तो उसे और उसके पूरे परिवार को मारने की कोशिश की गई थी. आज बीजेपी ने एक महिला को नामांकन करने से रोकने के लिए सारी हदें पार कर दी हैं. वही सरकार है, वही व्यवहार है.’
यह भी पढ़ेंः UP में कानून-व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है : प्रियंका गांधी